Teacher Ka Video: परीक्षा की टेंशन हर स्टूडेंट को होती हैं. जो पढ़ने में अच्छे होते हैं उन्हें थोड़ा कम टेंशन होती है मगर बैकबेंचर्स को इस बात की सबसे ज्यादा टेंशन होती है कि वो परीक्षा में क्या लिखेगा. उसे इस बात का डर होता है कि अगर कहीं वो परीक्षा में फेल हो गया तो घरवाले उसकी मरम्मत कर देंगे. माना यही जाता है कि पूरे साल बैकबेंचर्स स्टूडेंड बहुत कम पढ़ाई करते हैं और इसलिए अंत के दिनों में उन्हें चिंता घेर लेती है. वो इससे बचने के लिए तरह-तरह से मारने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एक गुरुजी धांसू प्लान लेकर आए हैं और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े – Viral News – ट्रेन में महिला से छेड़खानी और छीनाझपटी करते इस शख्स पर लोगो ने बरसा दिया लात-घुस,
टीचर का प्लान हुआ वायरल
ये भी पढ़े – Premi Premika Ka Video – प्रेमिका को पहली बार देख प्रेमी को लगा सदमा, होश उड़ा देगा नजारा,
सोशल मीडिया पर यह गुरुजी बता रहे हैं कि बिना पढ़े परीक्षा में अच्छे नंबर कैसे हासिल किया जा सकता है. टीचर एक क्लास में दिख रहे हैं और उनके पीछे व्हाइट बोर्ड दिख रहा है. वो उसी पर अपने मास्टर प्लान का खुलासा कर रहे हैं. आप देखेंगे कि किस तरह टीचर ने बोर्ड पर कई सब्जेक्ट्स के नाम लिखे हुए हैं. वो प्लान के बारे में बताते हुए कहते हैं, “ब भी आपके एग्जाम आने लगे तो उससे तीन या चार दिन पहले जो आपके आगे वाला रोल नंबर है, आपके पीछे वाला रोल नंबर है. दोनों को दोस्त बना लेना. जैसे ही दोस्त बनाओगे तब आप जान लोगे कि सब्जेक्ट में कितने चैप्टर आ रहे हैं. फिर आप पहले वाले से कहना तू पहला दूसरा चैप्टर याद कर ले और मैं तीसरा-चौथा चैप्टर याद कर लूंगा.”