Events:टिकारी मंगल भवन बैतूल में होगा भव्य सहस्त्रबाहु जयंती का आयोजन

By
On:
Follow Us

बुजुर्गों का पैर पखारकर होगा सम्मान, लगेगा चिकित्सा शिविर

Events: बैतूल। श्री हैहय कल्चुरी कलार समाज नगर बैतूल द्वारा भव्य सामाजिक सहस्त्रबाहु जयंती का आयोजन 8 नवंबर को  मां काली मंदिर के पास टिकारी कलार मंगल भवन में आयोजित किया जाएगा जिसमे प्रात: 9 बजे हवन पूजन होगा 11 बजे से मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम हेमंत खंडेलवाल पूर्व सांसद एवं विधायक बैतूल के मुख्य आतिथ्य एवं दुर्गा दास उइके केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के विशेष आतिथ्य तोरा श्रीमती  बिंदु केके मालवीय महिला जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम की अध्यक्षता तपन मालवीय द्वारा  होगी। सामूहिक महाआरती, अतिथि सम्मान, बुजुर्गो का पैर पखारकर सम्मान, जिले के स्वजातीय बंधुओ का स्नेह सम्मान होगा। साथ ही चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच शिविर आयोजित होगा। इसके पश्चात भगवान सहस्त्रबाहु की मूर्ति स्थापना पर उद्बोधन, कार्यक्रम में नारी शक्ति सम्मान के साथ ही बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। सपरिवार भोजन प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। साथ ही नगर अध्यक्ष द्वारा मूर्ति स्थापना पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जायेगी।