सरकारी कंपनी में भर्तियां निकली हैं. जिसके तहत 46 साल तक उम्र वाले उम्मीदवार सरकारी नौकरी पा सकते हैं और 2 लाख से अधिक हर महीने कमा सकते हैं. यह भर्तियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम राजस्थान रिफ़ाइनरी लिमिटेड, HRRL में निकली हैं. जिसके तहत विभिन्न ग्रेड के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. कुल 142 वैकेंसी भर्ती के तहत निकाली गई है.
सरकारी नौकरी 45 साल की उम्र वाले भी पा सकते है
इच्छुक उम्मीदवार एचआरआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट hrrl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 26 जनवरी है. ऐसे में जल्द अपना फॉर्म भर लें.
घर बैठे ही भरे फार्म
आवेदन शुल्क
फॉर्म भरने पर उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे. हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क माफ है.

45 साल की उम्र वाले भी पा सकते है अब सरकारी नौकरी सैलरी भी होगी 1 लाख
कितनी मिलेगी सैलरी
चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपए प्रतिमाह का पे स्केल दिया जाएगा. पदों के अनुसार सटीक सैलरी भर्ती के नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.






Youu actually make it appear really easy together with your presentation but I in finding this
matter to be really sometyhing that I think I wwould never understand.
It seems too complex and very broad for me. I am taking a look ahead
to your next submit, I will try too get the hold of it! https://u7Bm8.Mssg.me/