Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

केएल राहुल और अथिया की जिंदगी में आई ‘इवारा’, सेलिब्रिटीज ने लुटाया प्यार

By
On:

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर में खुशियां आई हैं. अथिया ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद से सभी लोग अथिया और केएल राहुल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही वो नन्ही परी की झलक देखना चाहते थे. अब केएल राहुल ने बेटी के नाम के साथ उसकी हल्की सी झलक फैंस को दिखा दी है.

केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर बिटिया और अपनी पत्नी अथिया के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो में बेटी राहुल के कंधे पर लेटी नजर आ रही है. उसका चेहरा अभी नहीं दिखाया है. राहुल ने बेटी का नाम इवाहा रखा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा- भगवान का गिफ्ट.

अनुष्का शर्मा ने किया रिएक्ट
केएल राहुल के पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कमेंट किया है. उन्होंने फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट की. मलाइका अरोड़ा ने हार्ट और नजर वाली इमोजी पोस्ट की. वहीं साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु ने भी ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. शोभिता धुलिपाला ने लिखा- ये सबकुछ है. एक फैन ने लिखा- नाम बहुत प्यारा है सर.

केएल राहुल का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. कुछ ही मिनटों में इसे लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. केएल राहुल आज अपना बर्थडे मना रहे हैं और उन्होंने बर्थडे पर ही फैंस को ये सरप्राइज दे दिया है. उनके पोस्ट पर कई लोग जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. बता दें केएल राहुल और अथिया शेट्टी साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News