Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Entertainment News LIVE: ‘Bigg Boss 19’ में Tanya को मिला Salman Khan का साथ, आज Soni Razdan मना रही हैं जन्मदिन

By
On:

Entertainment News Live in Hindi:नमस्कार! आपका स्वागत है News24 LIVE Entertainment Updates में, जहाँ आपको मिलेंगी बॉलीवुड और टीवी जगत की हर बड़ी और छोटी खबरें सबसे पहले। आज के मनोरंजन अपडेट्स में ‘Bigg Boss 19’ से लेकर Soni Razdan के जन्मदिन तक कई बड़ी खबरें सुर्खियों में हैं।

‘Bigg Boss 19’ में Salman Khan ने किया Tanya Mittal का समर्थन

‘Bigg Boss 19’ के घर में रोजाना झगड़े और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं। ताज़ा एपिसोड में सभी घरवाले Tanya Mittal के खिलाफ हो गए थे और उन्हें झूठा ठहराया गया। अब शो का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसमें Salman Khan ‘Weekend Ka Vaar’ में Tanya का पक्ष लेते दिखे। सलमान ने घरवालों को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने Tanya की बात को गलत समझा। इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर #TanyaMittal ट्रेंड कर रहा है।

Soni Razdan का आज जन्मदिन, आलिया भट्ट ने दी प्यारी बधाई

आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री Soni Razdan आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। सोनी ने 1981 में फिल्म “36 Chowringhee Lane” से अभिनय की शुरुआत की थी। वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं। आलिया भट्ट ने अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और लिखा — “आप मेरी ताकत और इंस्पिरेशन हैं।”

बॉक्स ऑफिस पर टक्कर: Ayushmann Khurrana की ‘Thama’ बनाम Harshvardhan Rane की ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो फिल्मों के बीच ज़बरदस्त मुकाबला चल रहा है। Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘Thama’ ने चौथे दिन ₹3.79 करोड़ कमाए, जबकि Harshvardhan Rane की ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ ने ₹2.2 करोड़ की कमाई की।
अब तक ‘Thama’ की कुल कमाई भारत में ₹59.39 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹76.7 करोड़ हो चुकी है। वहीं ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ ने भारत में ₹24.95 करोड़ और कुल ₹28.65 करोड़ कमाए हैं।

Read Also:आमला कमानी पुलिया के पास रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव जांच में जुटी आमला पुलिस

Salman Khan के शो पर मचा हंगामा

सलमान खान के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इस बार माहौल गर्म रहने वाला है। घरवालों और Tanya के बीच हुए विवाद पर सलमान ने सबको फटकार लगाई। प्रोमो में सलमान कहते दिखे — “कभी-कभी सच वही होता है जिसे सब झूठ समझते हैं।” इस पर फैंस ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ‘न्याय किया है’।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News