Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ekadashi: आज 118 दिन बाद योगनिद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु 

By
On:

Ekadashi: कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी 12नवंबर(मंगलवार) को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसे देवउठनी ग्यारस के नाम से भी जाना जाता है, इसी दिन 118 दिन बाद श्रीहरि विष्णु योग निद्रा से जानेंगे और मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। इस दिन भगवान शालिग्राम का तुलसी जी के साथ विवाह पूजा के पश्चात विवाह सहित मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। गुरु तारा पूर्व दिशा में उदित एवं शुक्र तारा पश्चिम दिशा में उदित रहेंगे। अबूझ मुहूर्त होने के साथ ही विवाह की शहनाईयां भी गूंजेंगी, एकादशी पर मंगलवार को शहर में कई मंदिरों व घर-घर में तुलसी-शालिग्राम विवाह का आयोजन होंगे।

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के पंडित विनोद गौतम ने बताया कि इस साल के अंत तक विवाह मुहूर्त

नवंबर में 16 ,17, 18 , 22 से 26 नवंबर तक विवाह होंगे

दिसंबर में तारीख 2, 3 ,4 ,5, 9, 10 ,11, 13, 14, 15

पश्चात धनु संक्रांति में विवाह एक माह के लिए अवरूद्ध होंगे मकर संक्रांति उत्तरायण सूर्य होने पर पुनः प्रारंभ होंगे

जनवरी 2025 में 16 से 22, 24, 26, 27

फरवरी में तारीख 2, 3 ,7 ,8 ,12 से 16 ,19, 21, 22, 23, 25

मार्च में तारीख 1, 2 ,6

पश्चात होलाष्टक प्रारंभ हो जाएंगे तथा मीन की संक्रांति खरमास में विवाह मुहूर्त अवरूद्ध होंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News