एक लड़की से: तमिलनाडु के कुड्डालोर में प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स लव अफेयर को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। छात्रों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बीच सड़क पर मारपीट करते देखा जा सकता है।
एक लड़की से दो लड़को को हुआ बेहद गहरा प्यार फिर जो हुआ उससे लड़की को छिपाना पड़ा Two boys fell in love with a girl very deeply, then the girl had to hide from what happened

एक लड़की से दो लड़को को हुआ बेहद गहरा प्यार फिर जो हुआ उससे लड़की को छिपाना पड़ा मुँह बिच सड़क पर लड़की को लेकर झगड़ पड़े दोनों आशिक
रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण और सुधाकर नाम के दो स्टूडेंट्स को एक ही लड़की से प्यार हो गया था। यह लड़की विरुधाचलम इलाके में स्थित उसी कॉलेज की छात्रा है, जहां ये दोनों भी पढ़ते हैं। बताया जा रहा है कि वरुण और सुधाकर ने अपने-अपने दोस्तों के ग्रुप बना लिए। प्यार को लेकर लड़ाई इन्हीं के बीच हुई। Read Also: चलती बाइक पर बैठने के लिया उतावला होने लगा बैल,मजेदार सीन से ऐसा हो रहा प्रतीत की बाइक चालक पर आया बैल का दिल,हसते हसते लोटपोट हो रहे दर्शक
बस का इंतजार करते वक्त हुई झड़प clash while waiting for bus
छात्रों के बीच मारपीट की यह घटना 28 अक्टूबर को हुई। दरअसल, स्टूडेंट्स कॉलेज बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वरुण और सुधाकर के बीच लड़की को लेकर बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में उनके दोस्त भी इसमें शामिल हो गए। देखते ही देखते इनके बीच लड़ाई शुरू हो गई और पुलिस को बीच बचाव में आना पड़ा।
मुँह बिच सड़क पर लड़की को लेकर झगड़ पड़े दोनों आशिक Both the lovers quarreled over the girl on the road.

कई स्टूडेंट्स की फट गई शर्ट Shirts of many students torn
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़के सड़क पर ही एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। कई छात्रों की शर्ट फट गई है। कुछ लोग मारपीट रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन बात बिगड़ती ही जा रही है। घटनास्थल पर और भी कई लोग मौजूद हैं जो चुपचाप यह सब देख रहे हैं। लोकल पुलिस ने इस मामले में 6 छात्रों को हिरासत में लिया है।