Duniya Ka Sabse Bada Flower : इस जगह मिला दुनिया का सबसे बड़ा फूल, 7 किलो तक होता है वजन  

By
On:
Follow Us

Duniya Ka Sabse Bada Flowerदेश में प्रकृति के अलग अलग रूप देखने को मिलते है ऐसे में कई तरह के फूल पौधे तो आपने देखे ही होंगे और अगर हम बात करें तो ऐसे लोग जिन्हे एडवेंचर काफी पसंद है और प्रकृति के करीब रहना जिन लोगों को पसंद होता है वो ऐसी चीज़ों की खोज में रहते है जो पहले कभी किसी ने न देखि हो। एक व्यक्ति जो इंडोनेशिया के एक जंगल में ट्रेकिंग कर रहा था, उसे एक दुर्लभ फूल दिखाई दिया. जब उसके बारे में पता करने की कोशिश की तो पता चला, यह फूल रैफलेसिया अर्नोल्डी है जो दुनिया में सबसे बड़ा है.

इस देश में मिला सबसे बड़ा फूल 

ट्विटर पर Now This द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में विशाल फूल जंगल में जमीन पर पड़ा हुआ दिख रहा है. रैफलेसिया अर्नौल्डी (Rafflesia Arnoldii) का कलर लाल है और जब यह पूरी तरह से खिल जाता है तो सफेद धब्बों वाली पांच पंखुड़ियां भी देखी जा सकती है. वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि इंडोनेशिया के एक जंगल से गुजरते हुए एक आदमी को जंगल में एक दुर्लभ फूल मिला. इस फूल का वैज्ञानिक नाम रैफलेसिया अर्नोल्डी है और दुनिया में सबसे बड़ा और दुर्लभ फूलों में से एक है. यह लगभग 4-दिन में पूरी तरह से खिलता है.’

लोगो की ये है प्रतिक्रिया 

जब यूजर्स ने इस विशालकाय फूल को देखा तो मोहित हो गए और वह कई तरह के सवाल करने लगे. इतना ही नहीं, सैकड़ों लोगों को तो इस फूल को देखने के बाद भरोसा नहीं हुआ. एक यूजर ने मजाक में कहा, ‘क्या यह वही हो सकता है जो स्ट्रेंजर थिंग्स वेब सीरीज में उनके डेमोगोर्गन आइडिया से मिला?’ एक अन्य ने कहा, ‘यह एलियंस में से कुछ जैसा दिखता है.’ इसे अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा.

Source – Internet 

Leave a Comment