भागकर दुल्हन से मिलने आया दूल्हा, मगर दुल्हन ने भाव ना देकर किआ इग्नोर, वीडियो जमकर हुआ वायरल,
ये भी पढ़े – Dulhan Ka Video – दूल्हे से चिढ़ गई दुल्हन, कार में बैठते ही बरसा दिए चांटे | देखे वीडियो
Dulhan ki Entry ka Video – दुल्हा-दुल्हन के शादी के वीडियो इस सीजन में सोशल मीडिया पर बहुत ही पॉपुलर हो रहे हैं। इनमें दिखने वाले अलग-अलग नजारे नेटिजन्स को खूब भा रहे। दुल्हन की शानदार एंट्री पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन इसके लिए कई दिनों से प्रैक्टिस करते हैं और फिर शादी के दिन एक शानदार मोमेंट बनाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है। इस वीडियो का एक फ्रेम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब से खूबसूरत और दिलचस्प मान रहे हैं।
ये भी पढ़े – मौत को बुलावा देते दिखा शख्स, ऊंची इमारत से छलांग मारकर लोगो को किया दंग | देखे वीडियो
भागकर दुल्हन से मिलने आया दूल्हा
इसमें देखा जा सकता है कि शादी में दुल्हन की एंट्री होती है. वो अपने नाते रिश्तेदारों के साथ स्टेज की तरफ बढ़ रही होती है. उसकी शानदार एंट्री को कई कैमरामैन कैद कर रहे होते हैं. दूसरी ओर अपनी दुल्हन को देख दू्ल्हा एक्साइडेट हो गया और भागकर उससे मिलने पहुंच गया. दूल्हा भागकर दुल्हन से गले मिलने लगा मगर उसने उसे ज्यादा भाव नहीं दिया. उसने दूल्हे को वहां से जाने का इशारा किया और वो वहां से चुपचाप चला गया. मालूम होता है दुल्हन अपनी एंट्री को खराब नहीं करना चाहती थी शायद इसलिए ही उसने दूल्हे को फ्रेम से हटाया. मगर उसकी ये बात नेटिजन्स को पसंद नहीं आई.