Dulhan ka Viral Video – दुल्हन की एंट्री ने सारे मेहमानो को किया शॉक, वीडियो हुआ वायरल,
Dulhan ka Viral Video : आजकल शादी-विवाह को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन और उनके घरवाले तरह-तरह की योजना बनाते हैं. दूल्हा-दुल्हन जहां अपनी धमाकेदार एंट्री का प्लान बनाते हैं, तो उनके घर वाले भी इसमें उनका हर पल साथ निभाते हैं. दुल्हनें ज्यादातर बेहतरीन डांस से शादी में एंट्री करना पसंद करती हैं और इसके लिए वे महीने तक प्रैक्टिस भी करती हैं. सोशल मीडिया पर अभी दुल्हन के डांस से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो धमाकेदार एंट्री से सबका दिल जीत रही है. दुल्हन ने डांस के द्वारा ही सब कुछ बयां कर दिया कि वो दूल्हे से क्या चाहती है. वीडियो आते ही वायरल हो गया है.
ये भी पढ़े – घर बैठे लखपति बना देगा यह 50 रूपये का नोट, जानिए इसे बेचने का सही तरीका,
दुल्हन की शानदार एंट्री

ये भी पढ़े – Veg Roll Recipe – बहार का वेज रोल्स खा कर थक गए होगा तो घर पर ही बनाएं टेस्टी तंदूरी आलू काठी रोल,
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंच चुका है. अब बारी दुल्हन की होती है. कुछ ही देर में दुल्हन अपनी पलटन के साथ पंजाबी गाने पर डांस करते हुए बारात स्थल पर पहुंच जाती है. देखते ही देखते दुल्हन इतना शानदार डांस करती है कि किसी की भी नजरें उस पर से हटती नही हैं. दूल्हा और बाराती भी दुल्हन के डांस को देखते ही रह जाते हैं. डांस के दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशन भी गाने के साथ खूब जंच रहे थे.