HometrendingDr. Dhakad - डॉ. धाकड़ के एक दिन में हुए दो आदेश

Dr. Dhakad – डॉ. धाकड़ के एक दिन में हुए दो आदेश

पहले मंडला फिर बैतूल जिला चिकित्सालय

Dr. Dhakadबैतूल विवादित छवि को लेकर डॉक्टर प्रदीप धाकड़ कहीं लंबे समय तक टिक नहीं पाते हैं। यही कारण है कि बैतूल से सीएमएचओ का पद गंवाने के बाद नरसिंहपुर में भी ज्यादा दिन सेवाएं नहीं दे पाए। नरसिंहपुर से उनकी बैतूल वापसी हो गई है। बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर कलेक्टर के डीओ लेटर के बाद उन्हें हटाने की कार्यवाही की गई। पहले उन्हें जहां मंडला जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया गया। वहीं इस आदेश को कुछ ही देर बाद बदलकर उन्हें जिला चिकित्सालय बैतूल भेज दिया गया।

संचालनालय सेवाएं मध्यप्रदेश के अपर संचालक अजीजा सरशार जफर ने 6 अक्टूबर को आदेश जारी किया जिसमें सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप धाकड़ को जिला चिकित्सालय मंडला में पदस्थ किया गया उसके बाद उन्हें सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में जिला चिकित्सालय बैतूल पदस्थ किया गया है।

गौरतलब है कि नरसिंहपुर में सीएमएचओ रहते हुए उन पर गंभीर आरोप लगे थे। और उनकी कार्यशैली से जिला प्रशासन संतुष्ट नहीं था जिसके चलते नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने कमिश्रर को पत्र लिखकर डॉ. धाकड़ को नरसिंहपुर से हटाने की अनुशंसा की थी जिससे यह माना जा रहा था कि उन्हें सीएमएचओ पद से हटाया जाएगा। इसके अलावा बैतूल में सीएमएचओ के पद पर रहते हुए उनके कई मामले सामने आए थे जिसके चलते उन्हें सीएमएचओ के पद से हटाकर उन्हें जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular