Double murder: डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी

By
On:
Follow Us

मृतक दोनों समधी थे, जंगल में मिला शव

Double murder: बैतूल। जिले के चोपना थाना क्षेत्र में कल शक्तिगढ़ से ल गभग तीन किमी. दूर नीलगढ़ के जंगल में दो बुजुर्गों के शव दिखाई देने से सनसनी फैल गई है। दोनों आपस में समधी थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों का पंचनामा बनकर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया कि सूचना मिलने पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। दोनों की हत्या होना प्रतीत हो रहा है। घटना को लेकर एडिशनल एसपी श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन तथा फॉरेंसिक टीम  भी घटना स्थल पर पहुंची।

Betul News :गड्ढे भरवाने में पीडब्ल्यूडी आगे नपा काफी पीछे


एडिशनल एसपी श्रीमती कमला जोशी ने बताया कि मृतक  धन्नू धुर्वे 65 साल निवासी पुत्तीढाना तथा उनके समधी बिस्सू परते 60 साल के शव नीलगड़ के फॉरेस्ट के जंगल में पाये गये हैं। मृतकों के ऊपर धारदार हथियार से वार किया गया है जिससे कि दोनों की मौत हो गई हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर डबल मर्डर का मामला दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Bhopal Nagpur Highway : फोरलेन पर ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे बाइक सवार