हेलमेट पहनकर बाइक पर सैर करता डॉग, वीडियो जमकर हुआ Viral,

By
Last updated:
Follow Us

हेलमेट पहनकर बाइक पर सैर करता डॉग, वीडियो जमकर हुआ Viral,

Viral Video – इंसानों का सबसे वफादार दोस्त उनका कुत्ता होता है। कई लोग अपने कुत्ते को घर के एक सदस्य की तरह समझते हैं। वह कुत्तों की अपने बच्चे जैसा ही देखभाल करते हैं। कुत्ता भी अपने मालिक का मरते दम तक वफादारी करता है और कभी उसका साथ नहीं छोड़ता। इंसानों और कुत्ते की बीच का रिश्ता कितना खास होता है यह आपको इस वीडियो को देखने के बाद समझ में आ जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े – Audi में सब्जी बेचते इस किसान का वीडियो हुआ वायरल, देख दंग रह गए लोग,

बाइक पर बैठा कुत्ते को कराया सैर

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता अपने मालिक के साथ बाइक पर बैठा हुआ दिख रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि उसके मालिक ने कुत्ते को हेलमेट पहना रखा है। कुत्ता भी मजे में बाइक की सवारी कर रहा है। कुत्ते ने अपनी अगली दो टांगे मालिक के कंधों पर रखा हुआ है और दो टांगों पर वह बाइक पर बैठा हुआ है। कुत्ते की सुरक्षा को लेकर पहली बार किसी मालिक को इतना गंभीर देखा होगा। गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट को देखकर समझ आ रहा है कि बाइक तमिलनाडु के चेन्नई नॉर्थ वेस्ट इलाके की है।

ये भी पढ़े – ₹66,900 की कीमत में इस दिवाली घर लाएं Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल,

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर @PMN2463 नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखो लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- कुत्ते के सिर पर हेलमेट देख मालिक का उसके प्रति प्यार समझ में आ गया। दूसरे ने लिखा- सड़क पर पहली बार देखने को मिल रहा है कि नियम इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी है।