₹66,900 की कीमत में इस दिवाली घर लाएं Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल,

₹66,900 की कीमत में इस दिवाली घर लाएं Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल,

Okinawa Lite Electric Scooter – भारत में आज के सम्य में काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो किफायती कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देते हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okinawa Lite। ये एक धीमी रफ़्तार का इ-स्कूटर है जिसको चलाने के लिए न लाइसेंस व न रेजिस्ट्रेंशन की जरुरत पड़ती। ये एक आधुनिक व एडवांस डिज़ाइन का इ-स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खासियत।

ये भी पढ़े – Samsung Galaxy M34 5G पर आया दमदार डिस्काउंट ऑफर, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

जानिए Okinawa Lite Electric Scooter की परफॉरमेंस व फीचर

इस ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर में आती है एक 250W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर व 1.25 KWH रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 60 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इसके साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 3 से 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।

ये भी पढ़े – Yamaha Ray ZR 125 हुई इन देशो में लॉन्च, जानें कितने दमदार होंगे फीचर्स,

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया डिज़ाइन व फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे फीचर जैसे की राइडिंग मोड व क्रूज कण्ट्रोल। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक आधुनिक व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

Okinawa Lite Electric Scooter की कीमत

ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर का केवल एक वैरिएंट आता है जिसकी कीमत शुरू होती है मात्र ₹71,534 की ऑन-रोड कीमत से। आप इसे किस्तों पर भी घर ला सकते हैं केवल ₹20,200 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1280 रुपए से किस्त देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक। कंपनी इस स्कूटर की मोटर व बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी देती है जिसको आप 5 साल तक बढ़वा सकते हैं।