Doggy Ka Video – कुत्ते को बछड़ा समझ कर लाड़ लड़ाने लगी गाय 

By
On:
Follow Us

बिचारा डॉगी भी हो गया कंफ्यूज 

Doggy Ka Videoइंटरनेट पर सोशल मीडिया एक प्लेटफार्म है जहाँ कई तरह के जंगली जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं मगर आपने जो वीडियो अब तक देखे होंगे वो संघर्ष से जुड़े होते हैं लेकिन कई बार जब ये जानवर आपस में एक दूसरे से प्यार जताते है तो वो नजारा काफी दुर्लभ होता है। लेकिन जो वीडियो ने इन दिनों सभी का दिल जीत लिया है वो काफी अलग है क्यूंकि इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे तीन गाय एक डॉगी को अपना बछड़ा समझ कर उससे लाड़ लड़ा रहीं है। इस बीच वीडियो में कुत्ता भी काफी असमंजस की स्तिथि में नजर आ रहा है। 

कुत्ते से लाड़ लड़ाती गाय | Doggy Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक काले और सफेद रंग की तीन गाय एक साथ खड़ी हैं और उनके बीच में ही एक काला-सफेद कुत्ते का बच्चा भी खड़ा दिखाई दे रहा है. तीनों गाय मिलकर बड़े प्यार से उस कुत्ते के बच्चे को चाट रही है और दुलार कर रही है. जिस तरह से ये सभी गाय कुत्ते को चाट रही हैं, वो देखकर साफ पता चल रहा है, इसे उन्होंने बछड़ा समझ लिया है. क्योंकि देखने में कुत्ते के बच्चे का रंग उनके जैसा ही है. और इसी धोखे में वो कुत्ते के बच्चे को प्यार रही हैं. इस बीच आप देख सकते हैं कि कुत्ते के बच्चे का रिएक्शन भी बेहद प्यारा है. वो अपनी बेचारी नज़रों से सामने की ओर देख रहा है, ये वीडियो सच में सभी का दिल जीत रहा है। 

वायरल हुआ वीडियो | Doggy Ka Video 

गाय और डॉगी से जुड़े इस प्यारे से वीडियो को माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट X (पहले) ट्वीटर पर  @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।  वीडियो को अबतक 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet