HometrendingDesi Jugaad - घर पर गेंहू साफ़ करने लगाया इंजीनियर दिमाग 

Desi Jugaad – घर पर गेंहू साफ़ करने लगाया इंजीनियर दिमाग 

कूलर और स्टूल से कर दिखाया कमाल 

Desi Jugaad जब कभी जुगाड़ शब्द आता है तो सभी के दिमाग में एक ऐसी तस्वीर बन जाती है की कुछ न कुछ अतरंगी और अलग कमाल हुआ होगा। अक्सर देखा जाता है की लोग जुगाड़ का इस्तेमाल करके कभी ऑटो से हेलीकाप्टर बना देते हैं तो बाइक में ट्रेक्टर के टायर फिट कर देते हैं इससे होता ये है की ये सारी चीजें इंटरनेट पर तेजी से सुर्खियां बटोरने लगती हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की आप इसी तरह के जुगाड़ का इस्तेमाल अपने घर के मुश्किल काम को आसान बना लेते हैं। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर इन दिनों हमें देखने मिल रहा है की कैसे एक शख्स ने घर में गेहूं से कचरा साफ़ करने के लिए कूलर और स्टूल का जुगाड़ सेट किया है। 

गेंहू साफ़ करने लगाया कमाल का दिमाग | Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर तेजी  से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे  शख्स ने कूलर पर रखे स्टूल में गेंहू भर दिया है. और उसके बाद तो वो अपने आप ही साफ होकर एक जगह पर इकट्ठा हो जाएगा. इस जुगाड़ के लिए आपको बस एक स्टूल या किसी बड़े बॉक्स की जरूरत है, जिसमें एक छेद करना होगा और एक लोहे का कूलर भी चाहिए. जिसमें वाइब्रेशन भी होता हो | 

ये है प्रक्रिया 

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे की एक बॉक्स जैसे स्टूल को लोहे के कूलर पर रखा गया है. उसमें चार छेद हैं, जिनमें से तीन को टेप की मदद से बंद कर दिया गया है. उसमें गेंहू भरा गया है. ऐसे में जब कूलर चलता है तो उसके वाइब्रेशन से गेंहू धीरे-धीरे नीचे गिरने लगता है, और कूलर के पंखे की हवा से उसमें मौजूद कचरा उड़कर साफ हो जाता है। 

वायरल हुआ वीडियो | Desi Jugaad 

तगड़े देसी जुगाड़ से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर fun__reels_wale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो पर अलग अलग प्रतिक्रिया देखने मिल रहीं हैं। 

Source Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular