Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कुत्ते और बंदर का वीडियो- कुत्ते और बन्दर पक्की दोस्ती, देगी सबको एक मिसाल Video देख आँखों से आ जाएगें आँसू।

By
On:

कुत्ते और बन्दर पक्की दोस्ती, देगी सबको एक मिसाल Video देख आँखों से आ जाएगें आँसू। सड़को पर जब भी कुत्ते के सामने कोई दूसरा जानवर आता है वो उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए भौंकना शुरू कर देते है फिर चाहे बात बिल्ली कि हो, या फिर बंदर की,ये जानवर तो कुत्ते के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते है। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां ये दुश्मनों दोस्ती मिसाल बनी हुई है। लोग इनकी दोस्ती को देख तारीफ करने से पीछे नही हटते हैं।

कुत्ते और बन्दर पक्की दोस्ती,

यह भी पढ़े : iPhone 13 ख़रीदे अब मात्र 40,000 से भी कम कीमत में, ऑफर देख हैरान हुए लोग,

सोशल मीडया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ते और बंदर एक-दूसरे के साथ कभी खेलते तो कभी लड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों जानवरो का एक दूसरे के प्रति उभरता प्यार देखकर लोग तारीफ करते नही थक रहे हैं। ये दोनों दोस्त जहां भी जाते है साथ रहते हैं, साथ खाना खाते है और साथ खेलते भी हैं।

देगी सबको एक मिसाल

वायरल हो रहा ये वीडियो में हां पर लेक पर अक्सर कुत्तों का झुंड देखा जा सकता हैं। लेक के पास बंदरों का भी आंतक रहता है। पर्यटक इनके खाने के लिए कुछ रखते है तो कुत्ते और बंदरों आपस में छीनाझपटी करते है। इसके उलट इन दिनों एक बंदर और कुत्तों के बीच दोस्ती देखने को मिल रही है।

Video देख आँखों से आ जाएगें आँसू।

आमतौर पर कुत्ते और बंदर एक दूसरे के दुश्मन के तौर पर जाने जाते हैं. बंदर और कुत्ते के आमने-सामने आते ही दोनों एक दूसरे पर गुस्सा जाहिर करते हैं. लेकिन हरदोई में बंदर और कुत्ते की नायाब दोस्ती मिसाल बनी हुई है. बंदर और कुत्ते की दोस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़े : Bhed Ka Video – दलदल में फसी भेड़ को बचाने लगाया दम 

कुत्ते और बंदर का वीडियो- कुत्ते और बन्दर पक्की दोस्ती, देगी सबको एक मिसाल Video देख आँखों से आ जाएगें आँसू।

आमतौर पर कुत्ते और बंदर एक दूसरे के दुश्मन के तौर पर जाने जाते हैं. बंदर और कुत्ते के आमने-सामने आते ही दोनों एक दूसरे पर गुस्सा जाहिर करते हैं. लेकिन हरदोई में बंदर और कुत्ते की नायाब दोस्ती मिसाल बनी हुई है. बंदर और कुत्ते की दोस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News