Doctor Par Action : झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील कर बीएमओ ने कराई एफआईआर

झोलाछापों पर स्वास्थ विभाग की कार्यवाही हुई तेज

आमला – Doctor Par Action – बिना डिग्री और अनुमति मरीजों का इलाज करने पर खापा खतेड़ा के झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील कर स्वास्थ विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है।

शनिवार को बीएमओ डॉक्टर अशोक नरवरे की रिपोट पर आमला पुलिस ने दिलीप पिता दीनबंधु विश्वास निवासी खापा खतेडा पर मेडिकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पिछले सोमवार को भी रतेड़ा के झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ विभाग की टीम से अभद्रता करने पर बीएमओ की रिपोट पर आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था।

बिना डिग्री के किया जा रहा था इलाजशनिवार को नायब तहसीलदार संजय बारस्कर, बीएमओ अशोक नरवरे पुलिस बल के साथ जांच करने पहुंचे।खापाखतेड़ा के झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना डिग्री के मरीजो का इलाज किया जा रहा था।

वही झोलाछाप डॉक्टर के यहां प्रतिबंधात्मक दवाइयां और इंजेक्शन भी मिली है। जांच के दौरान बीएमओ अशोक नरवरे ने पाया कि झोलाछाप डॉक्टर के पास कोई डिग्री नही थी।

वही झोलाछाप डॉक्टर दिलीप विश्वास पिता दीनबन्धु विश्वास उम्र 48 वर्ष निवासी खापाखतेड़ा घर में संचालित क्लीनिक में ईलाज करते पाया गया। क्लीनिक से मिली यह सामग्रीइसमे मरीजो को लगाये गये सिरिंज दर्द निवारक इंजेक्शन मिले। लाईसेंस का पूछने पर नहीं होना बताया।

दिलीप फर्जी झोला छाप डॉक्टर की भूमिका निभाकर लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहा है।क्लीनिक में उपयोग किये जा रहे इंजेक्शन जप्त कर पंचनामा बनाकर क्लीनिक को सील किया गया।

Leave a Comment