Disillusionment!: 5500 शासकीय स्कूलों में पहली क्लास खाली

By
On:
Follow Us

प्रदेश में शासकीय स्कूलों से पालकों का हो रहा मोहभंग!

Disillusionment!: भोपाल(ई-न्यूज)। मध्यप्रदेश के कई जिलों के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों का संकट गहरा रहा है। इसका कारण पालकों का इन सरकारी स्कूलों से मोहभंग होना है। यही वजह है कि हजारों स्कूलों में एक भी दाखिला नहीं हुआ है। इस साल प्रदेश के 5500 स्कूलों में कक्षा 1 में कोई भी एडमिशन नहीं हुआ है। इन स्कूलों की जगह पालक निजी स्कूलों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु


बैतूल सहित 10 जिलों में शून्य दाखिले  


मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार शासकीय स्कूलों का खराब बुनियादी ढांचा भी कम दाखिले की एक बड़ी वजह बताई जा रही है। इसी कारण से सुविधाओं के अभाव में पालक निजी स्कूलों की तरफ मुड़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बैतूल सहित विदिशा, मंदसौर, देवास, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, सतना, सिवनी और खरगौन जैसे जिलों में शून्य दाखिले के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं।


प्रदेश में हैं 94039 है सरकारी स्कूल


बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 5500 से अधिक सरकारी स्कूलों में इस साल कक्षा 1 में किसी भी बच्चे ने दाखिला नहीं लिया है। वहीं 25 हजार सरकारी स्कूलों में सिर्फ एक-दो छात्रों ने ही पहली कक्षा में प्रवेश लिया है। 23 हजार सरकारी स्कूलों में सिर्फ 3 से 5 बच्चों ने दाखिला लिया है। इसके अलावा 11345 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां पहली कक्षा में 10 से कम विद्यार्थियों दाखिला लिया है।


निजी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर


प्रदेश में निजी स्कूलों में फीस अधिक लिए जाने के आरोप अवश्य लगते हैं लेकिन सुविधाओं के मामले में भी निजी स्कूल सरकारी स्कूलों से मीलों आगे हैं। क्लास रूम, डेक्स, ब्लैक बोर्ड के अलावा अन्य गतिविधियों में भी निजी स्कूलों की स्थिति सरकारी स्कूलों से बहुत बेहतर रहती है। इसलिए भी अभिभावकों की रूचि सरकारी स्कूलों की जगह निजी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए बढ़ती जा रही है और लंबे समय से यह स्थिति निर्मित होने के चलते अब कुछ सालों में तो कई शासकीय स्कूल बंद तक हो सकते हैं। साभार…

Betul News: Sorry पापा मैं हार गई,Love you papa लिख कर लाडली झूल गई फांसी पर

source internet