Jugaad Video – शख़्स ने साइकिल के पहिये का लगाया अनोखा जुगाड़, बना डाली रॉयल डाइनिंग टेबल,
ये भी पढ़े – Hathi Ka Video – टूरिस्ट गाइड के एक इशारे पर काबू हो गया गुस्साया हाथी
Jugaad Video – शख़्स ने साइकिल के पहिये का लगाया अनोखा जुगाड़, बना डाली रॉयल डाइनिंग टेबल, सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है इसी होड़ में बन्दे का एक ऐसा गजब का जुगाड़ सामने आया है जिसे देख आप भी अचंभित हो जाओगे. दरसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की बंदा आराम से एक स्टूल पर बैठा हुआ है, जिसमें सलाद, मछली करी, दाल और उबले अंडे जैसे विभिन्न प्रकार के व्यंजन साइकिल के टायर पर बड़े करीने से रखे हुए हैं। वह एक साधारण स्पिन के साथ, वह अपनी इच्छानुसार किसी भी व्यंजन को बड़े आराम से ले सकता है जिसका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है।
देखे वीडियो
ये भी पढ़े – Petrol Diesel Prices – पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, जानिए क्या है आज का भाव,
यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jolil7565 नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसे अभी तक कई लोगो ने देखा और शेयर किया है वही कुछ लोगो ने कमेंट्स भी किया है एक यूजर ने कहा, ”यह टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए.” दूसरे ने कमेंट किया, “भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.” तीसरे ने कहा, “शानदार विचार. कम बजट.” अब आप भी यह जुगाड़ देख जरूर आपकी राय बताये।