हिन्दू संगठनों ने किया विरोध
Dharm Parivartan – मुलताई। क्षेत्र के ग्राम चिचंडा में गुरूवार की सुबह धर्म परिवर्तन करा रहे 6 लोगों पर मामला कायम किया गया है। चिचंडा निवासी अंकित कालभोर ने बताया कि क्षेत्र में कुछ लोग बीते कुछ दिनों से गांव के भोले भाले गरीब पिछडे लोगों को हिन्दू धर्म छोडकर ईसाइ धर्म अपनाने के लिए बहका रहे थे। जिसकी जानकारी मुझे पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही थी । गुरूवार की सुबह मुझे फोन आया कि मनोज वरकडे एवं सुखवंती वरकडे के चिचंडा स्थित खेत की झोपडी में कुछ लोग बाहर से आए है और आपसे मिलना चाहते है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Resignation from the post : अध्यक्ष और ट्रस्टी पद से दिया इस्तीफा
सुबह साढे 11 बजे मै वहां पहुचा तो मैने देखा कि झोपडी में करीब 50 से 60 लोग है तथा गंडामन फारसेंस एवं जयस गंडामन निवासी मुबई लोगों को समझा रहे थे कि हिन्दू धर्म में कुछ ताकत नही है आप लोग ईसाइ धर्म अपना लो इस धर्म में बहुत ताकत है। जब मैने यह देखा तो इस विरोध किया तो रमेश अतुलकर, गणेश अतुलकर दोनो निवासी बैतूल ने सबके साथ मिलकर मुझे धक्का दे दिया तथा मुझे मुक्को से मारा ।फरियादी की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 299अ बीएनएस एवं 3(1)5 म.प्र.धार्मिक स्वत्रतंता अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया है।
हिन्दू संगठन भी पहुचे मौके पर | Dharm Parivartan
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हिन्दू संगठन भी मौके पर पहुच गए। मौके पर पुलिस को बुलाया । मौके से पुलिस द्वारा आरोपियों को लेकर मुलताई पुलिस स्टेशन आ गई जिसके बाद बडी संख्या में हिन्दू संगठन जमा हो गए ।जानकारी मिलने पर बैतूल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्वा जोशी ने मुलताई पहुच कर मामले को शांत कराया गया ।
इनका कहना …. | Dharm Parivartan
6 आरोपियों के खिलाफ मामला कायम किया गया है । जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्वा जोशी, अति.पुलिस अधीक्षक बैतूल
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : चलते ट्रक से कूदा क्लीनर हुई मौत