Search E-Paper WhatsApp

Desi Jugaad Ka Video – तपती गर्मी में राहत दिलाएगा ये जुगाड़ वाला कूलर, AC की छुट्टी  

By
On:

Desi Jugaad Ka Videoसोशल मीडिया पर आज कल देसी जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, अब ऐसे में ये तो भारत है जब कोई एक अपनी कलाकारी दिखाता है तो दूसरा भी पीछे नहीं हटता है। अब बात करें देसी जुगाड़ की तो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक देसी जुगाड़ से तैयार का कूलर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की कैसे एक शख्स ने घर में ही रखे ड्रम से ही कूलर तैयार कर दिया।  

अब जैसे ही कड़ाके की ठण्ड से सभी को राहत मिली है तो अब कुछ ही दिनों में ताप्ती गर्मी तड़पाने वाली है। इससे राहत के लिए अब लोग कूलर खरीदेंगे, और आज के समय में अच्छे अच्छे कूलर की कीमत 10 – 10 हजार है। ऐसे में जुगाड़ से तैयार ये कूलर काफी किफायती दाम में हो जाता है। ऐसे आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कूलर की कॉस्ट आपको चार हजार रुपये पड़ेगी।  

इस तरह तैयार हुआ कूलर | Desi Jugaad Ka Video 

पंखे की लंबाई और चौड़ाई जरूर नाप लें. उसी आकार में ड्रम में कट लगाएं. एक फर्राटेदार पंखा आपको बाजार में काफी सस्ते दाम में मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको वायरिंग के लिए लंबा तार और पानी वाले प्लास्टिक के पाइप लेने की जरूरत है.

अब इन पाइप को आप गोल करके सेट कर दीजिए. अगर आपके पास पुरानी मोटर रखी है तो उससे काम हो जाएगा नहीं तो आप बाजार से भी इसे खरीद सकते हैं. इस मोटर के साथ आपको स्विच भी चाहिए होंगे जिसे आप इसको तार से जोड़ सकें. स्विच को आप ऐसे सेट करें कि एक से मोटर और दूसरे से पंखा कनेक्ट हो जाए। 

खुद की मेहनत से तैयार कूलर | Desi Jugaad Ka Video 

कूलर अगर ठंडक ना दे तो फिर क्या फायदा है. इसके लिए आप एक लोहे का जाल ले सकते हैं और उसमें घास भर दीजिये. पानी की टूटी ऐसे सेट करें कि पानी सीधा घास पर जाकर गिरे जिससे घास गीली हो जाए और कूलर से ठंडी हवा मिले. इस तरह आप घर में एक सस्ता और ठंडक देने वाला कूलर बना सकते हैं. इसमें जरूर थोड़ी कठिनाई होगी लेकिन ये आपकी मेहनत से बनाया हुआ कूलर होगा |

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Desi Jugaad Ka Video – तपती गर्मी में राहत दिलाएगा ये जुगाड़ वाला कूलर, AC की छुट्टी  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News