सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी हैरी पोर्टर! झाड़ू से बना दी अनोखी बाइक, जिसे देख हर कोई दंग, भारत में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. कुछ लोग मजबूरी में जुगाड़ का सहारा लेते हैं, तो वहीं कुछ लोग पूरे दिन नए-नए जुगाड़ करने में लगे रहते हैं. ये जुगाड़ू लोग कभी-कभी ऐसे कमाल के जुगाड़ कर देते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
ये भी पढ़े- Swiggy ने शुरू की नई सर्विस! अब खाना आर्डर करना होगा और भी आसान
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही शख्स के जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको जरूर हैरी पॉटर की याद आ जाएगी. आइए, आपको बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में क्या खास है.
झाड़ू वाली बाइक हुई वायरल (Jhaadu wali Bike Hui Viral)
इस वीडियो में एक शख्स ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक अनोखी बाइक बनाई है. इस बाइक में आगे का एक पहिया और पीछे का एक पहिया है. खास बात ये है कि पीछे के पहिए को शख्स ने कई झाड़ुओं से ढक रखा है. यही नहीं, उन्होंने हैंडल के ऊपर से एक लंबी सी डंडी भी निकाली है. बैठने के लिए एक छोटी सी साइकिल की सीट लगाई गई है. अब आप इस बाइक को देखते ही आपको हैरी पॉटर और उसकी झाड़ू की याद जरूर आ जाएगी. ये सब करने के बाद शख्स उस बाइक पर बैठकर सड़क पर घूमता हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़े- बारिश में ज़हरीले सांपों का आतंक! कार की स्टीयरिंग के पास छिपकर बैठा था सांप, देखे वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर imran_soyla नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 22 लाख 98 हजार 992 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – “क्या बात है, वाह! मुझे भी एक राइड प्लीज.” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया – “ये हैरी पॉटर नहीं, बल्कि झाड़ू पटर है.” तीसरे यूजर ने लिखा – “सड़क साफ करने का जुगाड़ भी कमाल का है.”
इस वीडियो पर सिर्फ आम लोगों ही नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट और स्विगी जैसी कंपनियों ने भी कमेंट किए हैं. स्विगी इंस्टा ने लिखा – “मैं ऐसे ही 10 मिनट में कहीं भी पहुंच जाता हूं.” फ्लिपकार्ट ने लिखा – “क्या मैं आपके लिए हेलमेट ऑर्डर कर दूं?” फ्लिपकार्ट ने एक और कमेंट में लिखा – “और मैं सोच रहा था कि आखिर कोई इतने सारे झाड़ू क्यों खरीद रहा है!”
बेशक, सड़क पर इस तरह की बाइक चलाना सुरक्षित नहीं है. लेकिन, इस शख्स का जुगाड़ू अंदाज और क्रिएटिविटी वाकई काबिले तारीफ है.
1 thought on “सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी हैरी पोर्टर! झाड़ू से बना दी अनोखी बाइक, जिसे देख हर कोई दंग”
Comments are closed.