Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऑनलाइन इंटरव्यू में नकल करता पकड़ा गया शख्स! वीडियो देख यूज़र बोले- “नक़ल के लिए भी अक्ल चाहिए”

By
On:

बचपन से सुनते आए हैं ना, “अक्लमंद ही बन पाता है नकलची” (Aklmand hi ban pata hai nakalchi). इसका मतलब है कि नकल करना भी कोई आसान काम नहीं है. इसमें दिमाग लगाना पड़ता है ताकि कोई पकड़ न सके. मगर जो लोग दिमाग लगाना भूल जाते हैं, उनकी पोल खुलने में देर नहीं लगती. ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए, जानते हैं उस वीडियो के बारे में.

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी हैरी पोर्टर! झाड़ू से बना दी अनोखी बाइक, जिसे देख हर कोई दंग

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ऑनलाइन इंटरव्यू देता हुआ दिख रहा है. उसने हेडफोन लगा रखा है. इंटरव्यू लेने वाला शख्स उससे सवाल पूछता है, जिसका जवाब देने वो अपना मुंह खोलता है. लेकिन असल में जवाब दे रहा होता है उसका कोई दोस्त. सवाल सुनते ही उसका दोस्त जवाब देना शुरू कर देता है. इंटरव्यू लेने वाले को शक इस बात पर हुआ कि जवाब और शख्स के होंठ हिलने में तालमेल नहीं बैठ रहा. दरअसल, जवाब दे रहा था इंटरव्यू देने वाले का दोस्त और वो बस अपने होंठ हिला रहा था. ये बात इंटरव्यू लेने वाले को पकड़ में आ गई और उसका राज खुल गया. ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़े- बारिश में ज़हरीले सांपों का आतंक! कार की स्टीयरिंग के पास छिपकर बैठा था सांप, देखे वायरल वीडियो

यूजर्स के रिएक्शन (Yuzars Ke Reactions)

इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @MallikarjunaNH नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – “पकड़ा गया.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “इंटरव्यू में कभी भी नकल नहीं करनी चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा – ” कैमरे पर नकल करते हुए पकड़ा गया, शर्म करो!”

ये वाकया हमें ये सीख देता है कि कभी भी शॉर्टकट अपनाने की कोशिश मत करो. मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “ऑनलाइन इंटरव्यू में नकल करता पकड़ा गया शख्स! वीडियो देख यूज़र बोले- “नक़ल के लिए भी अक्ल चाहिए””

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News