DAP Urea Ke Dam Hue Kam – किसान शब्द सुन कर ही दिल में अलग तरह का सम्मान महसुस होने लगता है। देश में किसान ही है जिसके कारण सबके खान पान की व्यस्वस्था सुचारु रूप से चल रही है। किसानो की महत्वपूर्ण भूमिका होने के कारण केंद्र सरकार भी किसानो के लिए कई महत्वकांशी योजनाए लाते रहती हैं।ये पढ़ना ना भूलें – Urfi का ये अंदाज देख हैरान हुए लोग, रिएक्शन आए की हिंदुस्तानी भाउ से डर गईं उर्फी
रबी फसल के ली महत्वपूर्ण समय(DAP Urea Ke Dam Hue Kam)
जानकारी के मुताबिक बता दें कि किसानों के लिए रवी की फसल की बोवनी का बेशकीमती समय अक्टूबर व नवम्बर का माह बहुत ही अति महत्वपूर्ण माना जाता है। इन महीनों में किसान चना, मटर, गेहूं, सरसों अनेक प्रकार की फसल की बोवनी करते हैं। इसके लिए उन्हें सर्वप्रथम खाद, बीज की बहुत जरूरत पड़ती है। वैसे यह सभी जानते हैं कि पिछले वर्ष किसानों को खाद के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ी थी, खाद के लिए किसानों को लंबी-लंबी लाईनों में लगना पड़ा था, तब जाकर उन्हें खाद मिल सका था। लेकिन इस वर्ष ऐसी स्थिति नहीं आयी और खाद पर्याप्त मात्रा में किसानों को मिल सका। ये पढ़ना ना भूलें – देखें वीडियो – शेरों से बचने तालाब में कूदे भैंसे को मगरमच्छ ने बना लिया शिकार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
इस समय इतना कम है रेट(DAP Urea Ke Dam Hue Kam)
जानकारी अनुसार बता दें कि वर्तमान समय में किसानों को सबसे ज्यादा खाद की बहुत ही अति आवश्यकता है। ऐसे में किसानों को बता दें कि इस वर्ष खाद की किसी भी प्रकार की किल्लत नहीं हो रही है और इस वर्ष सरकारी रेट के अनुसार खाद सस्ता मिल रहा है। डीएपी खाद की एक बोरी की कीमत अभी 1300 रूपये अंदर चल रही है। जबकि यूरिया खाद की एक बोरी का रेट 250 रूपये से ऊपर चल रहा है। यानि खाद का रेट इस वर्ष सामान्य स्थिति पर है। ये पढ़ना ना भूलें – देखें वीडियो – हनुमान जी की फोटो वाला केक काटने से कमलनाथ पर भड़के शिवराज