Dahej Me Saanp – परंपरा ऐसी की दहेज़ में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान 

By
On:
Follow Us

Dahej Me Saanpभारत मान्यताओं का देश है यहाँ अलग अलग जगह पर हर तरह की परंपरा अपनाई जाती है। ऐसे तो देश विकास की ओर अग्रसर है जिसके कारण बड़े शहरों में कई तरह की परम्पराओं को नहीं माना जाता है लेकिन आज भी देश के कई गाँव मान्यताओं को पूरा कर रहे हैं।

आज हम आपको ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ रिवाज के अनुसार शादी में दूल्हे को दहेज के नाम पर जहरीले सांप दिए जाते हैं। यह परंपरा भारत के राज्य मध्य प्रदेश में निभाई जाती है। वैसे तो हमारे कानून में दहेज को एक अपराध माना जाता है, लेकिन आज भी हमारे समाज में इस निभाया जाता है। 

Also Read – Royal Enfield Bill In 1986 – बुलेट की कीमत थी इतनी कम, 37 साल पुराना बिल हुआ Viral  

लम्बे अरसे से चली आ रही है परंपरा | Dahej Me Saanp 

भारत के राज्य मध्य प्रदेश में शादी में अपनी बेटी को घर का सामान और तोहफे न देकर जहरीले सांप दिए जाते हैं. यह वहां का एक रिवाज है. मध्य प्रदेश के गौरिया समाज में अपनी बेटी को दहेज में जहरीले सांप दिए जाते है और यह लोग सदियों से यह प्रथा निभा रहे हैं | 

दामाद को देते हैं 21 जहरीले सांप 

मध्य प्रदेश में रहने वाले गौरिया समाज में दहेज के नाम पर अपने जवाई को 21 जहरीले सांप दिए जाते हैं. यहां के लोग लड़की को रिश्ता पक्का करने के बाद से ही सांप पकड़ना शुरू कर देते हैं, वे इसके लिए जहरीले सांप खोजते हैं | 

Also Read – Afghanistan In 1960-70 – इतने सालों में इस देश में बदला सब कुछ, हुआ करता था काफी मॉर्डन 

बेटी की खुशहाली के लिए निभाई जाती है परंपरा | Dahej Me Saanp 

यहां के लोगों का कहना है कि अपनी बेटी को सांप देने से उसके ससुराल और जीवन में खुशहाली आती है और पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता हैं. यहां के लोग दहेज में अपने दामाद को गेंहुअन प्रजाति के जहरीले सांप देते हैं | 

दामाद सांपो के साथ करता है ये 

यहां के लोगों का कहना है कि उनका दामाद दहेज में मिल सांपों से पैसा कमा सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश में रहने वाले गौरिया समाज के लोग अपने घरों में सांप रखते हैं और उनके बच्चे इन जहरीले सांपों को जगह-जगह खेल दिखाते हैं | 

Source – Internet 

Leave a Comment