HometrendingGold Silver Price - जानिए सोना-चांदी का ताज़ा रेट, बढ़ती दिखी कीमत,

Gold Silver Price – जानिए सोना-चांदी का ताज़ा रेट, बढ़ती दिखी कीमत,

Gold Silver Price – जानिए सोना-चांदी का ताज़ा रेट, बढ़ती दिखी कीमत,

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते गोल्ड का भाव 56000 रुपये के करीब पहुंच गया. इसके अलावा चांदी का भाव भी 70,000 रुपये के भी नीचे फिसल गया. इस पूरे कारोबार के दौरान चांदी की कीमतों में करीब 1500 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, सोना भी करीब 700 रुपये सस्ता हो गया है.

ये भी पढ़े – Prank Viral Video – इस लड़के को प्रैंक करना पड़ा महंगा, शख़्स ने गुस्से में चला दी गोली,

702 रुपये सस्ता हो गया सोना

शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 56898 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, इससे पिछले हफ्ते गोल्ड 57600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था तो इस हिसाब से हफ्ते भर में गोल्ड की कीमतों में करीब 702 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़े –अब रेस्टोरेंट जैसी क्रिस्पी कचौड़ी नास्ते में बनाये अब घर पर, जानें इसे बनाने की आसान विधि,

1576 रुपये सस्ती हुई चांदी

इसके अलावा अगर चांदी की कीमतों की बात की जाए तो इस हफ्ते चांदी का भाव 68290 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले हफ्ते चांदी 69857 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 1576 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ गई है.

Weekly Gold Silver Price - जानिए सोना-चांदी का ताज़ा रेट, 1600 रुपये की आई गिरावट,

ये भी पढ़े – Video – ‘कुछ भी बना लो’ पति के ऐसा बोलने पर पत्नी ने बनाई ऐसी डिश, देख पति के उड़ गए होश,

शुक्रवार को रही थी बढ़त

शुक्रवार को यानी कल दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये की बढ़त के साथ 57400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5654 रुपये प्रति

RELATED ARTICLES

Most Popular