spot_img
HomeबैतूलCrime : महाराष्ट्र की नाबालिग से बैतूल में दुराचार,पुलिस ने किया मामला...

Crime : महाराष्ट्र की नाबालिग से बैतूल में दुराचार,पुलिस ने किया मामला दर्ज

बैतूल– बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव में महाराष्ट्र से मेहमान आई नाबालिग किशोरी के साथ इसी गांव के युवक द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के वरुड़ तहसील के एक ग्राम की निवासी 16 वर्षीय किशोरी बोरदेही थाना क्षेत्र के गांव में रिश्तेदार के यहां आई थी। बीते 8 अप्रैल को शौच करने ग्राम के समीप स्थित टेकड़े वाले नाले के पास गई थी। इसी दौरान ग्राम के ही निवासी गोलू मेहूलवंशी ने किशोरी को जबरदस्ती पकड़कर मारपीट की। किशोरी के साथ दुष्कर्म कर घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।

बोरदेही थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया आमला थाने से जीरो की डायरी मिली है। डायरी का अवलोकन करने के बाद घटना की विस्तृत जानकारी बता पाऊंगा। हालांकि बोरदेही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गोलू महलवंशी के खिलाफ धारा 366,376(1),323 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular