HometrendingCorona XBB.1.5 Varient - गुजरात के रास्ते भारत में कोरोना के सबसे...

Corona XBB.1.5 Varient – गुजरात के रास्ते भारत में कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट की एंट्री, 120 गुना ज्यादा संक्रामक      

Corona XBB.1.5 Varientदेश में लगातार कोरोना के नएवेरिएंट को लेकर दहसत का माहौल है ऐसे में नया साल आते आते विदेश में कोहराम मचा रहे कोरोना के नए और सबसे खतरनाक वेरिएंट ने भारत में एंर्टी कर ली है। इस वेरिएंट का पहला केस गुजरात में ट्रेस हुआ है। दरअसल अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 मिला है जो दूसरे वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक है। चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ ​​​एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा है कि यह पिछले BQ.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। चिंता की बात यह है कि इस वैरिएंट की एंट्री अब भारत में हो गई है।

Also Read - इस गाने के लिए खून भरे हाथों से बजाए थे घुंगरू, शराबी का ये गाना ऐसे हुआ था शूट, जया प्रदा ने खुद  बताया 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक XBB.1.5 कोरोना का एक सुपर वैरिएंट है। इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है। डिंग ने कहा है कि एक साइंटिस्ट ने न्यूयॉर्क में फैल रहे इस वैरिएंट के मॉडल की स्टडी की है। यह पहले के तमाम वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने माहिर है।

 नए वैरिएंट की तीन खास बातें(Corona XBB.1.5 Varient)

  • XBB.1.5 कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है। BQ.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है।
  • इसकी R वैल्यू यानी रीप्रोडक्शन वैल्यू BQ.1 से ज्यादा है। R वैल्यू से पता चलता है कि कोरोना से इन्फेक्टेड एक व्यक्ति से कितने लोग संक्रमित हो रहे हैं या हो सकते हैं।
  • XBB.1.5 क्रिसमस से पहले BQ.1 के मुकाबले 108% की रफ्तार से फैल रहा था। क्रिसमस के बाद यह रफ्तार बढ़कर 120% हो गई है

नए वैरिएंट से संक्रमण के मामले 40% बढ़े(Corona XBB.1.5 Varient)

हेल्थ एक्सपर्ट एरिक ने दावा किया है कि CDC ने पिछले 2 हफ्तों में XBB.1.5 वैरिएंट के सही आंकड़े जारी नहीं किए। उन्होंने एक के बाद एक 17 ट्वीट करके आरोप लगाया कि चीन की तरह ही अमेरिका भी कोरोना के नए वैरिएंट का डेटा छिपा रहा है।

Also Read - Alto जितनी कीमत में मिलेगी ये SUV, नए अंदाज में आ रही है Maruti की ये गाड़ी 

डिंग ने अमेरिका के डिजीज कंट्रोल सेंटर के कुछ आंकड़ों की फोटो शेयर की हैं। उनके मुताबिक कोरोना के ये आंकड़ें CDC ने रिलीज नहीं किए थे। एरिक ने दावा किया कि सेंटर ने नए वैरिएंट से जुड़े मामलों में एकदम 1% से 40% तक का उछाल दिखा दिया। अमेरिका में दिसंबर के महीने में इस नए कोरोना वैरिएंट के मामलों में 40% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular