Corona Update: कोरोना का नाम सुन दिल दहल उठता है सबका त्योहारों से पहले देश भर में 24 घंटे में 1946 नए कॅश,हुई ढेरो मौते

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज थोड़ी की खबर है। धनतेर और दिवाली से पहले देश में कोरोना के नए मामले में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। मंगलवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। हालांकि इसके बाद देश में आज कोरोना के करीब 2,000 के कम नए केस सामने आए हैं।बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 1,946 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 लोगों की जानें गई है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1,542 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 8 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 494 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Corona Update:

कोरोना का नाम सुन दिल दहल उठता है सबका Everyone gets shocked hearing the name of Corona

Corona Update:

Corona Update: कोरोना का नाम सुन दिल दहल उठता है सबका त्योहारों से पहले देश भर में 24 घंटे में 1946 नए कॅश,हुई ढेरो मौते

Corona Update:

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,946 नए केस सामने आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,417 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 25 हजार 968 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 531 की कमी दर्ज की गई है।

Corona Update:

त्योहारों से पहले देश भर में 24 घंटे में 1946 नए कॅश 1946 new cash in 24 hours across the country before festivals

Corona Update:

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 34 हजार 376 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 79 हजार 485 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 923 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। Read Also: Diwali 2022:धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना से दिवाली के दिन बढ़ेगी धन की वृद्धि, जानिए पूजा की विधि

Corona Update:

कोरोना का नाम सुन दिल दहल उठता है सबका Everyone gets shocked hearing the name of Corona

Corona Update:

कोरोना का नाम सुन दिल दहल उठता है सबका Everyone gets shocked hearing the name of Corona

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.06 प्रतिशत शामिल है।सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219 करोड़ 41 लाख, 43 हजार 525 तक पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3 लाख 76 हजार 787 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

Leave a Comment