Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Congress Politics – पंचांग के हवाले से कांग्रेस देख रही सत्ता के ख्वाब 

By
On:

मीडिया बता रही है कांग्रेस मजबूत- कमलनाथ  

भोपाल – Congress Politics – मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 7 से 8 महीने के दौरान आचार संहिता लगने की संभावना है वहीं वर्ष के अंत तक प्रदेश में नई सरकार गठित हो जाएगी। इसी के चलते सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और 15 माह तक सरकार में रही कांग्रेस दोनों ही अगली सरकार बनाने के दावे करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

अभी तक राजनैतिक दल अपने संगठन, कार्यकर्ताओं और विभिन्न तरह के सर्वे के माध्यम से अपनी जमीन तलाश करते रहे हैं लेकिन पहली बार धार्मिक पंचांग को लेकर कांग्रेस का नया दावा सामने आ रहा है।  

Also Read – Cobra Aur Bandar Ka Video – नागराज को बंदर के कर दिया परेशान, किया बुरा हाल  

गौरतलब है कि मप्र कांग्रेस पिछले पांच दिनों से एक पंचांग के हवाले से सरकार बनने के दावे कर रही है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस द्वारा लगाए गए होर्डिंगो में दर्शाये गए प्रदेश के भावी मु यमंत्री कमलनाथ ने पंचांग के हवाले से किए जा दावों पर कहा कि मुझे किसी ज्योतिषी की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस की स्थिति मजबूत है यह मुझे आप पत्रकार ही आकर बताते हैं।

बाबूलाल चतुर्वेदी पंचांग में सत्ता परिवर्तन का उल्लेख

साल 2023 के लिए जबलपुर से छपे एक कैलेंडर के पन्नों में लिखा है, वर्ष प्रारंभ से उत्तरार्ध तक का समय मु यमंत्री के लिए संकटकारी है। सरकार में बड़े परिवर्तन के योग हैं. मु यमंत्री शिवराज सिंह ने चर लग्न में शपथ ली है तथा राज्येश चंद्रमा छठे भाव में सूर्य के साथ होने के कारण उन्हें पूर्ण रूप से स्वतंत्र रूप से कार्य करने में कमी पैदा करता है।

Also Read – Optical Illusion – घर के कोने हमेशा करें चैक, ढूंढे छिपे हुए जानवर को  

सरकार में आपसी सामंजस की कमी दिखाई देगी। सत्तारूढ़ पार्टी में आपसी मतभेद रहेगा। मंत्रिमंडल में परिवर्तन की संभावना है। कांग्रेस पार्टी पहले से अधिक सशक्त दिखाई देगी जिसका असर चुनाव में दिखाई देगा। कैलेंडर के इन्ही लाइनों के हवाले से कांग्रेस के पदाधिकारी सत्ता परिवर्तन के दावे कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News