कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी ने कांग्रेस जनों की ली बैठक
Congress News – बैतूल – जैसे जैसे विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, रणनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। बैतूल जिले की पांचों विधान सभाओं में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए, प्रत्येक कांग्रेसी उत्साहित नजर आ रहा है। रविवार जिले के संगठन प्रभारी चन्द्र प्रकाश द्विवेदी प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार बैतूल पहुंचे , जहां उन्होंने शहीद भवन में कांग्रेस जनों की बैठक लेकर विचार विमर्श किया है।
बैठक में मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, बैतूल विधायक निलय विनोद डागा, घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रम्हा भलावी, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, प्रदेश सचिव समीर खान, संगठन मंत्री स्पेंसर लाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजभूषण पांडेय, ऋषि दीक्षिति, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका निरापुरे समेत जिले की पांचों विधान सभाओं से कांग्रेस पदाधिकारी और नेता गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार, जिला संगठन प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के सामने रखे। आगामी चुनावों को लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए विस्तृत रूप रेखा तैयार किये जाने पर चर्चा की गई है। बैठक में सभी नेताओं ने अपनी बात श्री द्विवेदी के सामने रखी । लगभग 3 घण्टे तक चली मैराथन बैठक में यह तय किया गया कि, आने वाले चुनावों में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता नगरीय , ग्रामीण इलाकों के बूथ स्तर तक अपनी सक्रियता बनाये रखेंगे।
आने वाले विधान सभा चुनाव कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और जिले की पांचों विधान सभा मे कांग्रेस जीत हासिल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएगी। बैठक खत्म होने के पश्चात समस्त कांग्रेस जन रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष उपस्तिथ हुए और महू में हुई घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मनभेद, मतभेद में ना हो तब्दील | Congress News
बैठक के बाद संगठन प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी मीडिया से भी मुखातिब हुए, उन्होंने कहा कि जिला संगठन प्रभारी नियुक्त होने के बाद वे पहली बार बैतूल आये हैं। कांग्रेस जनों की बैठक ली गयी है। जिले के सभी कांग्रेसी चुनावों को लेकर गम्भीर हैं। कांग्रेस एक बड़ा परिवार है आपस मे थोड़ा बहुत मनभेद सभी जगह होता है।
कांग्रेस में क्षमता है कि हम आपस मे बैठकर सभी समस्याओं का समाधान कर लेते हैं। आने वाले चुनावों में कांग्रेस की एकजुटता का असर भी दिखाई देगा। बैठक में उपस्तिथ प्रत्येक कांग्रेसी संकल्पित है कि जिले की पांचों विधान सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी जिता कर लाये जाएंगे, और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कमलनाथजी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.