कांग्रेस नेता का जेल से छूटने के बाद दूध से किया अभीशेक सलाखों के पिछे रह कर जित गए चुनाव।
MP Politics News: कांग्रेस नेता का जेल से छूटने के बाद दूध से किया अभीशेक सलाखों के पिछे रह कर जित गए चुनाव। एमपी (MP) में नेताओं के अजब-गजब कारनामे सामने आते रहते हैं. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस (Congress) के एक नेता के जेल से छूटने के बाद उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत बैंड-बाजे और ढोल-नागाड़ों के साथ किया. यही नहीं शुद्धिकरण के लिए उनका दूध से अभिषेक भी हुआ. दरअसल इंदौर (Indore) में कांग्रेस के दबंग नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के खास माने जाने वाले राजू भदौरिया (Raju Bhadoriya) 307 जैसी गंभीर धारा में जेल में बंद थे, ऐसे में उन्हें जमानत मिलने के बाद समर्थकों ने इस तरह स्वागत किया.
राजू भदौरिया बोले- सब का हिसाब चुकाया जाएगा
राजू भदौरिया नगर निकाय चुनाव में वार्ड 2 से कांग्रेस प्रत्याशी थे. राजू भदौरिया पर चुनाव कर दौरान बीजेपी प्रत्याशी के कार्यालय में तोड़फोड़ करने और जान से मारने की कोशिश जैसे आरोप में धारा 307 के तहत हीरा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद राजू भदौरिया को 13 जुलाई को पुलिस ने राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था. वहीं नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड 2 से कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया ने जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद भी चुनाव जीता और पार्षद बन भी गए.
ऐसे में राजू भदौरिया को जैसे ही जमानत मिली, उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम स्वागत में उमड़ पड़ा. इस दौरान राजू भदौरिया की खूब आव-भगत की गई. यहां तक की राजू भदौरिया के निवास पर पहुंचने पर बैंड-बाजे और ढोल-नागाड़ों के साथ उनके नाम के साथ जिंदाबाद के नारे लगाए गए और फिर दूध से अभिषेक किया गया. इस मौके पर राजू भदौरिया ने कहा कि आज इनका वक्त है, लेकिन जब हमारा समय आएगा, सब का हिसाब चुकाया जाएगा. गौरतलब है कि देश या प्रदेश कि राजनीति मे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई नेता जेल में रहकर चुनाव जीत कर बाहर आया हो. इससे पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं.