Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“प्रहलाद पटेल और राजेंद्र शुक्ला की मुलाकात पर भड़के कांग्रेस विधायक, बोले- ये तो टाइम पास मीटिंग है

By
On:

रीवा: मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व रीवा के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. गुरुवार की सुबह प्रभारी मंत्री मऊगंज पहुंचकर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बिछिया नदी उद्गम स्थल पर पूजन करके जनचर्चा एवं ग्रामसभा कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रभारी मंत्री योजना समिति की बैठक में शामिल हुए. लेकिन उनकी बैठक उस वक्त खटाई में पड़ गई जब कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए योजना समिति की बैठक को पूरी तरह से असंवैधानिक करार दे दिया.

 

योजना समिति की बैठक में शामिल हुए प्रहलाद पटेल
योजना समिति की बैठक में शामिल होने रीवा आए प्रहलाद पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, ''23 हजार प्रधानमंत्री आवास आए हैं, साथ ही जो आवास प्लस की सूची में हैं, अब वो पूरी होने की स्थिति में हैं. 96 प्रतिशत आवास की जो वेटिंग की सूची थी वो पूरी हो चुकी है. जो नया सर्वे किया जा रहा है, उसमें 1 लाख 72 हजार लोगों का सर्वे हो चुका है.''

 

गर्मी से बढे़ जल संकट को लेकर प्रभारी मंत्री ने जताई चिंता
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, वर्तमान में गर्मी और कम वर्षा के कारण जो भी पानी के संकट की संभावना है उसको लेकर मेरे आग्रह से सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी बैठक ली थी. पिछली बार 64 गांव जो चुनौती पूर्ण थे उसकी संख्या बढ़ कर इस बार 90 हो चुकी है. इससे निपटने के लिए और रास्ते खोजने के लिए जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस गर्मी के फेस से कैसे बेहतर तरीके से निकलेगे उसका निर्णय लिया गया है.'' पीएम आवास पर हो रहे भ्रष्टाचार के सवाल पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की आपके पास इसकी गलत जानकारी है.

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा, असंवैधानिक थी बैठक
वहीं योजना समिति के बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि, ''प्रहलाद पटेल बहुत वरिष्ठ नेता हैं उनके बारे में कहा जाता है कि, वो हमेशा नियम कानून और संवैधानिक बाते करते है. लेकिन आज हमारे समझ में गया की खाने के दांत कुछ और हैं और दिखाने के दांत कुछ और हैं. इस तरह की बैठक का कोई मतलब नहीं निकला, बैठक में सिर्फ टाइम पास हुआ है.'' उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पर निशाना साधते हुए विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि, ''बैठक में शुक्ला जी आ गए यहां तो रीवा राज चल रहा है तो प्रभारी मंत्री का औचित्य ही क्या रह गया.''

अभय मिश्रा ने बैठक को बताया छू छू माई बैठक
अभय मिश्रा ने आगे कहा कि, ''मद देने का अधिकार केवल निर्वाचित सदस्य को है और जब निर्वाचित सदस्य ही नहीं है तो बैठक कहा से वैध हो गई. यह तो तानाशाही की बैठक थी, ये बैठक विधिसंवत नहीं है, पूरी तरह से असंवैधानिक है. यह बैठक एक तरह से छू छू माई बैठक है. 148 करोड़ के घोटाले का आरोपी संजय पाण्डेय जिसकी नौकरी ही फर्जी है. उसने पॉलिटेक्निक हंडिया जिला प्रयागराज से 1994 में पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा की डिग्री है जो कि 100 प्रतिशत फर्जी है. संजय पाण्डेय ने वहां से नौकरी करके यहां पर किसी की कृपा प्राप्त करके ई का चार्ज लेकर 138 करोड़ का घोटाला किया.''
 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News