वीडियो देख कर अटक जाएंगी सांसें
Cobra Ka Video – सांपों की प्रजातियों में सबसे खतरनाक और जेह्रीला सांप होता है किंग कोबरा इस सांप के इतने खतरनाक होने के बाद भी लोग इन्हे देखना चाहते हैं यही कारण है की इस तरह के साँपों से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे कई सरे कोबरा सांप के बच्चों को एक साथ शख्स नेहला रहा है और सभी नन्हे कोबरा अपना फन उठाए हुए हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Baaz Ka Video – शिकार करने आया आसमान का बादशाह खुद हो गया शिकार
शख्स ने कोबरा के बच्चों को नहलाया | Cobra Ka Video
सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स को कोबरा के दर्जनों बच्चों को नहला रहा है। सांपों के झुंड के बीच एक विकराल किंग कोबरा है। एक शख्स जो अपनी पहचान “जानवर और सरीसृप आदी” के रूप में बता रहा था। जो सरीसृप जीवन के प्रति अपनी आत्मीयता के एक साहसी प्रदर्शन के रूप में शुरू हुआ था, वह अब एक वायरल सेंसेशन बन चुका है। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे यह शख्स बिना डर दर्जनों सांपों को नहला रहा है और उनके साथ बातचीत कर रहा है।
वायरल हो रहा है वीडियो | Cobra Ka Video
इस हैरतअंगेज वीडियो को यूट्यूब पर Chandler’s Wild Life द्वारा शेयर किया गया था। वीडियो को अब तक 215,000 बार देखा जा चुका है और अभी भी यह संख्या बढ़ रही है। वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Sher Ka Video – एकसाथ तीन शेरों की दहाड़ खड़े कर देगी रोंगटे