Cobra Aur Billi Ka Video – बिल्ली ने किंग कोबरा में जड़ा जोरदार थप्पड़, भगा भागकर किया बुरा हाल,
Cobra Aur Billi Ka Video – सांपो की दुनिया का बादशाह एक ही है और वो है किंग कोबरा। जब सांपो नाम आता है तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे तो आए दिन सांपो से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमे से अक्सर कई वीडियो ऐसे होते हैं जो सांपो के शिकार से जुड़े हुए होते है जिसमे सांप किसी न किसी जीव को अपना शिकार बनाते हुए नजर आता है।
ये भी पढ़े – Black Friday Sale में इन स्मार्टफोन पर आई बंपर डील, 15000 से लेकर 30000 तक मिलेगी छूट,
लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम अलग है जिसमे देखा जा सकता है की एक कोबरा रेंगते हुए एक बिल्ली के पास पहुँच जाता है तभी बिल्ली को गुस्सा आता है और बिल्ली उसे अपने पंजे से कस के तमाचा जड़ देती है। जिसके बाद नागराज शांत हो जाते हैं।
Cobra से नहीं घबराई बिल्ली
आराम से बैठी बिल्ली पर अचानक खतरनाक किंग कोबरा हमला कर देता है। वीडियो देख कर साफ़ नजर आ रहा है की बिल्ली कोबरा से जरा भी खौफ नहीं खाती है। जबकि कोबरा का यूँ अचानक आना बिल्ली के लिए मुसीबत बन सकता था लेकिन बिल्ली ने डट कर कोबरा का सामना किया। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं की बिल्ली ने कोबरा का हाल बेहाल कर दिया है।
ये भी पढ़े – Cobra Aur Lizard Ka Video – किंग कोबरा ने किया बड़ी छिपकली का शिकार, वीडियो देख काँप जायगी रूह,