HometrendingCMHO Office - सीएमएचओ ने पदभार ग्रहण किया

CMHO Office – सीएमएचओ ने पदभार ग्रहण किया

CMHO Officeबैतूल नए सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. उइके ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से मुलाकात की। गौरतलब है कि डॉ. सुरेश बौद्ध को भ्रष्टाचार के मामले में बैतूल से हटाया गया था, उनकी जगह डिंडोंरी में सीबीएमओ डॉ. रविकांत उइके को बैतूल का सीएमएचओ पदस्थ किया गया है। आज उन्होंने अपना कामकाज संभाल लिया है। स्वास्थ्य विभाग में एक साल के भीतर श्री उइके तीसरे सीएमएचओ हैं।

Crime News – जहर खाने से किसान की हालत गंभीर

Crime Newsबैतूलएक किसान ने गलती से जहर खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना वरकडे उम्र 50 वर्ष निवासी हमलापुर सुभाष वार्ड गुरुवार के दिन सोमारीपेट में स्थित अपने खेत में कीटनाशक डाल रहा था और बचे हुए कीटनाशक को बाल्टी में भरकर रख दिया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह 5 से 6 बजे के आसपास जब मुन्ना उठा और पानी समझकर बाल्टी से कीटनाशक पी लिया। इसके बाद मुन्ना को चक्कर और उल्टी आने लगी जिसकी जानकारी परिजनों को लगते ही परिजन मुन्ना को गंभीर हालत में बाइक की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है। फिलहाल व्यक्ति को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरो द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular