Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

CM Shivraj Singh Video : अरे चुपके से ये क्या खा गए मामा जी! मोदी के इशारा करते ही शिवराज हुए शॉक

By
On:

CM Shivraj Singh Video – पिछले कुछ दिनों पूर्व बीती 11 अक्टूबर को धर्म प्रेमियों के लिए काफी बड़ा दिन था और हो भी क्यों न पल था  उज्जैन में अलौकिक श्री महाकाल लोक का लोकार्पण इस दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री भी लोकार्पण करने उज्जैन आए हुए थे। लोकार्पण के बाद सभी नेता पद अधिकारी मंच पर मौजूद थे उसी समय मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह पीएम मोदी के ठीक बगल में बैठे हुए थे के तभी उन्होंने अपने जेब से कुछ निकाला और खा लिया  और उतने में ही पीएम मोदी ने शिवराज को इशारा किया क्यूंकि उनका नाम मंच पर लिया पर लिया गया। मोदी के इशारे के बाद शिवराज चौंक गए ये वीडियो में साफ़  देखा जा सकता है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(CM Shivraj Singh Video) 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के बगल में बैठे हुए हैं। इस दौरान शिवराज अपनी जेब से कुछ निकाल कर चुपके से खाने लगते हैं, इस बीच मंच पर उन्हें संबोधन के लिए बुलाया जाने लगता है। अपना नाम सुनते ही शिवराज का आधा मुंह खुला रह जाता है। वह इधर-उधर देखने लगते हैं। जिसके बाद पीएम मोदी भी उनसे कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

कॉमेडियन राजीव निगम ने कमेंट किया कि मामा नहीं मानते कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, देखो मोदी जी से नजर चुरा कर कैसे काजू खा लिया। पूरे एमपी में बहुत अधिकारी और मंत्री ऐसे ही छिप – छिप के खूब खा रहे हैं।

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो(CM Shivraj Singh Video) को शेयर कर लिखा कि, ‘रंगे मुंह पकड़े गए सीएम। पास बैठे हैं बब्बर शेर पीएम।’ बरखा नाम की एक ट्विटर यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करती हैं – मामा जी की चोरी पकड़ ली गई। राघवेंद्र त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि अरे मामा, अकेले खाने में लगे हुए हैं। जरा 1- 2 काजू बदाम तो पीएम को भी खिला देते। अनामिका शुक्ला नाम की एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि अकेले-अकेले खाने में लग गए हैं आप तो, मोदी जी ने पक्का आप को डांटा होगा।

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News