PM Awaj Yojna Gadbadi : पीएम आवास में गड़बड़ी, रोजगार सहायक को थमाया नोटिस

झल्लार(विक्की आर्य) – PM Awaj Yojna Gadbadi – जिले के भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आमला में जिस हितग्राही का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था उसे पीएम आवास की राशि ना देते हुए किसी अन्य हितग्राही के खाते में डाल दी गई। इस मामले में ग्राम पंचायत आमला के रोजगार सहायक की प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आई है।

मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा ने इस प्रकरण की फाइल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को सौंपी थी। कलेक्टर श्री बैंस ने रोजगार सहायक को इस गंभीर अनियमितता के मामले में नोटिस जारी किया है।

खबरवाणी ने उजागर किया था मामला

जिले के भैंसदेही विकास ख्ंाड की ग्राम पंचायत आमला में पीएम आवास में हुई अनियमितता(PM Awaj Yojna Gadbadi) को लेकर सांध्य दैनिक खबरवाणी ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका बड़ा असर हुआ है। इस मामले में रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा ने बताया कि शासकीय योजनाओं में इस तरह की अनियमितताओं को लेकर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम आवास में हुई गड़बड़ी को लेकर दोषी पाए गए रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा और भी ऐसे मामले तलाश किए जा रहे हैं। अगर सामने आएंगे तो उनमें भी कार्यवाही की जाएगी।

जपं सीईओ को दिए निर्देश

जिला पंचायत के सीईओ अभिलाष मिश्रा ने सांध्य दैनिक खबरवाणी से चर्चा में बताया कि ग्राम पंचायत आमला में प्रधानमंत्री आवास में हुई अनियमितता का मामला उनके संज्ञान में आने के बाद इस मामले में प्रथम दृष्टया कलेक्टर द्वारा रोजगार सहायक को नोटिस दिया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि उन्होंने भी जनपद पंचायत भैंसदेही के सीईओ को निर्देशित किया है कि इस मामले में कौन-कौन संलिप्त है उनकी भी जांच कर प्रतिवेदन तत्काल उन्हें सौंपे ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा

जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मामले में अनियमितता होना बेहद गंभीर मामला है। ग्राम पंचायत आमला में हुई इस अनियमितता में जो-जो शामिल है उन पर सभी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जनपद सीईओ का जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही दोषियों पर कार्यवाही होना प्रारंभ कर दिया जाएगा।

सभी पीएम आवास की होगी जांच

जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने बताया कि इस मामले के साथ-साथ ग्राम पंचायत आमला में जितने भी पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं उनकी भी बिंदुवार जांच की जाएगी। जिन पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृत होना था उन्हें ही स्वीकृत हुए हैं या फिर किसी अन्य को हो गए हैं। स्वीकृत हितग्राही के खाते में बराबर राशि जमा हो रही है या नहीं? निर्माण कार्य नियमानुसार हो रहा है या नहीं? इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी और यदि अनियमितता मिली तो इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

Leave a Comment