spot_img
HometrendingCM Shivraj Singh Chauhan - लाभान्वित होंगे 4 लाख हितग्राही, पेसा एक्ट...

CM Shivraj Singh Chauhan – लाभान्वित होंगे 4 लाख हितग्राही, पेसा एक्ट पर ग्राम सभा में शामिल होंगे सीएम

कुंड बकाजन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूर्ण

बैतूल- CM Shivraj Singh Chauhan – पेसा एक्ट और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 2 दिसम्बर को दोपहर को भीमपुर विकासखंड के कुंडबकाजन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। संभाग स्तरीय इस कार्यक्रम में बैतूल, हरदा और होशंगाबाद के हितग्राही शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला प्रशासन श्री चौहान के स्वागत के लिए भी तैयारियां की हैं और आदिवासी परंपरा से उनका स्वागत होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला, रेंज आईजी दीपिका सूरी, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सिमाला प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा ने जायजा लिया। इसके अलावा कार्यक्रम को लेकर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान भी कुंडबकाजन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

ग्राम सभा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री(CM Shivraj Singh Chauhan)

कुंड बकाजन में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेसा एक्ट को लेकर आयोजित ग्राम सभा में शामिल होंगे। ग्राम सभा में वो ग्रामीणों से पेसा एक्ट को लेकर चर्चा करेंगे। श्री चौहान पेसा कानून की बारीकियों से ग्रामीणों को अवगत कराएंगे। जमीनों से संबंधित मामलों में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा को जो अधिकार मिले हैं उसकी भी जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। इसके अलावा ग्राम सभा में इस एक्ट के तहत मिलने वाले अधिकारों के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।

चार लाख से अधिक हितग्राही होंगे लाभान्वित(CM Shivraj Singh Chauhan)

संभाग स्तरीय कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 38 योजनाओं को चयनित किया गया था। इन योजनाओं में कई प्रमुख योजना का लाभ हितग्राहियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर और नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर भी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि आयुष्मान, राशन पात्रता पर्ची, नक्शे सुधार, पेंशन और अन्य ऐसे कार्य जो जनसेवा में शामिल थे उनका लाभ हितग्राहियों को मिलेगा जिसमें बैतूल जिले से लगभग 1 लाख 55 हजार, होशंगाबाद जिले से 1 लाख 50 हजार और हरदा जिले से लगभग 1 लाख हितग्राही कई योजनाओं में लाभान्वित होंगे।

सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम(CM Shivraj Singh Chauhan)

मुख्यमंत्री के कुंडबकाजन में कल 2 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी जो कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि इसमें 100 ट्राफिक, 100 होमगार्ड, 200 जिला पुलिस बल, 100 एसएफ एवं 100 पुलिस फोर्स बाहर से बुलाया गया है जो कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।.

RELATED ARTICLES

Most Popular