Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पीएम आवास और नक्सल मोर्चे को लेकर सीएम ने की मंत्रियों से चर्चा

By
On:

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की साय कैबिनेट की बैठक गुरुवार 17 अप्रैल को मंत्रालय महानदी भवन में होगी. यह बैठक दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CG Cabinet Meeting) करेंगे. नए वित्तीय वर्ष की यह पहली कैबिनेट बैठक है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा और फैसले लिए जाने की संभावना है. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक में नक्सल मोर्चे पर रणनीति तैयार की जाएगी. बस्तर समेत नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी. वहीं विभागीय बजट आवंटन को लेकर भी चर्चा होगी. नए वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न विभागों के बजट पर मंथन होगा.

पीएम आवास को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में राज्य में ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिल सकता है. बैठक में हाल ही में स्वीकृत मकानों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति, राज्य सूचना आयोग के प्रमुख के पद पर नियुक्ति को लेकर भी फैसला हो सकता है।

बस्तर को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

17 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले आज 16 अप्रैल को बस्तर को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में बस्तर के पर्यटन, बाजरा और अन्य विकास परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इन सभी को लेकर कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है।

तैयारियां पूरी, सभी मंत्री अलर्ट

सूत्रों के मुताबिक सभी मंत्रियों को दोपहर 12:00 बजे तक मंत्रालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बजट सत्र के बाद होने वाली यह पहली कैबिनेट बैठक है, इसलिए इसे काफी अहम माना जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News