Cloth Washing Hacks – दवा के डिब्बे में रखी ये गोली चमकाएगी आपके कपड़े 

By
On:
Follow Us

आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग 

Cloth Washing Hacks आज का जमाना फैशन सेंस का है और सोशल मीडिया का भी जहाँ लोग अपने अलग अलग ड्रेसिंग सेंस को दर्शाते हैं। मगर सबसे कठिन काम अगर इन कपड़ो से जुड़ा कोई है तो वो है इनकी चमक हमेशा नए जैसी बरक़रार रखना। और उसमे भी अगर कपडे सफेद हैं तो उन्हें धुलने में काफी मेहनत लगती है। मगर बार बार धुलने पर भी कपड़ो में चमक नहीं आ पाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी एक दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कपड़े धोते वक्त अगर इस्तेमाल किया जाए तो आप सफ़ेद कपड़ो को एक दम चमकदार बना सकते है। वाशिंग मशीन ऐसे तो एक अच्छा जरिया है जिसमे आसानी से हर तरह के कपडे धोए जा सकते हैं। मगर सफ़ेद कपड़ों को धोते हुए ज्यादा सावधानी बरतनी होती है। 

मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट आ चुके हैं, जो सफेदी देने का वादा करते हैं. लेकिन इतने असरकारक नहीं होते हैं। आपके घर में मौजूद दवा के डब्बे में रखी एक दवा आपके काफी काम आ सकती है। असल में वो मेडिसिन एस्पिरिन है।  एस्पिरिन में एसिटिसैलिसिलिक एसिड होता है, जो एक कमजोर एसिड है. यह एसिड कपड़ों पर मौजूद तेल और गंदगी को तोड़ने में मदद कर सकता है, जिससे कपड़े चमकदार दिखते हैं। 

दवा के डिब्बे में रखी ये गोली चमकाएगी आपके कपड़े 

पहले घोलें गोलियां | Cloth Washing Hacks  

एस्पिरिन को घोलने के लिए, एक बड़े कटोरे या बाल्टी में गर्म पानी भरें. फिर, 5 एस्पिरिन की गोलियों को पानी में डालें और उन्हें तब तक हिलाएं जब तक कि वे पूरी तरह से घुल न जाएं. यदि आप गोलियों को तेजी से घोलना चाहते हैं, तो उन्हें पानी में डालने से पहले पीस लें। 

अगला स्टेप | Cloth Washing Hacks 

एक बार जब एस्पिरिन पूरी तरह से घुल जाए, तो अपने डल हो चुके सफेद कपड़ों को एस्पिरिन के पानी वाले कटोरे या बाल्टी में डाल दें. उन्हें आठ घंटे के लिए भिगो दें. भिगोने से एस्पिरिन कपड़ों पर अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा।

Source Internet