Search E-Paper WhatsApp

Clash in land dispute : जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, तीन घायल

By
On:

Clash in land disputeबैतूल – जमीनी विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया था। एक-दूसरे के साथ डंडे और हाथ, पैर से जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट में 14 लोगों ने 3 लोगों के साथ जमकर मारपीट की है जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज राय उम्र 30 वर्ष, शुसंकर राय उम्र 32 वर्ष, ममता राय उम्र 52 वर्ष निवासी चोपना का जमीनी विवाद 3 साल से चल रहा था। इसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत पर एक मीटिंग बुलाई थी। जमीन को लेकर जिसमें दोनों ही पक्ष खेत पर पहुंचे थे जहां निखिल विश्वास, हरदान सरकार, अनिल विश्वास, मनजीत विश्वास, दीनो बैरागी, अमित विश्वास, सहित कुछ लोगों ने डंडे और हाथ, पैर से मारपीट शुरू कर दी जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरो द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है वही पीड़ित पक्ष ने इस पूरी घटना की शिकायत एसपी ऑफिस में की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News