Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

CJI बीआर गवई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्घाटन, CM योगी रहे उपस्थित

By
On:

प्रयागराज: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई प्रयागराज में हैं. उन्होंने शनिवार को हाई कोर्ट के नवनिर्मित एडवोकेट चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे. चीफ जस्टिस बीआर गवई शुक्रवार की शाम प्रयागराज पहुंचे थे. प्रयागराज एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने उनका स्वागत किया. चीफ जस्टिस के साथ सुप्रीम कोर्ट के आठ अन्य जस्टिस भी प्रयागराज पहुंचे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह प्रयागराज पहुंचे. चीफ जस्टिस के आगमन के बाद मंडलायुक्त, डीएम और सीडीओ ने शुक्रवार को निरीक्षण किया.

सुबह 10:15 बजे पहुंचें सीएम योगी
इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे रहे हैं. सीएम योगी सुबह 10:15 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएं. वहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें. सीएम योगी इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वकील इशांत देव गिरि के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए. उनका दोपहर का भोजन वही निर्धारित है. दोपहर 2:30 बजे उनके लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है.

12 मंजिला भवन का हुआ निर्माण
इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में करीब 640 करोड़ की लागत से बने 12 मंजिला भवन का निर्माण किया गया है. इसके निचले तल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, ऊपरी तलों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एडवोकेट चैंबर बनाया गया है. इसका उद्घाटन आज हुआ. कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल हुए. कार्यक्रम की तैयारी शुक्रवार देर रात तक चलती रही.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News