युवाओं में भी उनके चुनाव को लेकर जोश
बैतूल(Chunav Prachar) – जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक २ से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार नारायण सरले लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। आज उन्होंने सुरगांव, खड़ला, भोगीतेड़ा, भवानी तेड़ा, मूंदा तेड़ा सहित कई गांव में दौरे किए। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपना समर्थन दिया। नारायण सरले का कहना है कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
खासतौर पर युवाओं में चुनाव को लेकर खासा जोश दिखाई दे रहा है और युवाओं का उनको समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने चुनाव को लेकर ग्रामीणों से वायदा किया है कि उनका आशीर्वाद मिला और वे इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य गए तो इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सडक़, रोजगार जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए वह पुरजोर प्रयास करेंगे ताकि ग्रामीणों को आने वाले समय में किसी भी की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।