Jugaad Video: शख्स ने चूहों को पकड़ने के लिए खतरनाक जुगाड़, तुरंत होंगे सारे चूहे आपकी कैद में, देखे Video….
Jugaad Video: शख्स ने चूहों को पकड़ने के लिए खतरनाक जुगाड़, तुरंत होंगे सारे चूहे आपकी कैद में, देखे Video….सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप आसनी से चूहे पकड़ सकते हैं. ये वीडियो देखने के बाद आपके दिमाग की बत्ती जल जाएगी और आप चूहों का एकबार में सफाया कर सकते हैं. इस वीडियो को Weird and Terrifying ने सोशल मीडिया के ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 29 लाख बार देखा गया है। वहीं 65 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। जबकि 10 हजार लोगों ने वीडियो को रीट्वीट किया है।
ये भी पढ़े – Bandar Ka Video: चालक बंदर ने चालाकी से दुकानदार को दिया चकमा, उड़ा लिया केले का गुच्छा, देखे Video…
सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपना सिर पकड़ लेंगे। वीडियो में शख्स ने चूहे पकड़ने के लिए खतरनाक जुगाड़ लगाया है। जुगाड़ देख कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं।
शख्स ने चूहों को पकड़ने के लिए खतरनाक जुगाड़
ये भी पढ़े – सीटी बजाते ही युवक के पीछे दौड़ी चली आई सैकड़ो गाये, वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स घर के चूहे से परेशान है। चूहों ने घर में आतंक मचा रखा है। इस दौरान चूहों ने घर में बहुत नुकसान भी किया है। चूहों की हरकत से शख्स परेशान हो चुका है और वह चूहों से निजात पाना चाहता है। इसके लिए वह नाना प्रकार के जतन करता है। इसके बावजूद उसे चूहों से छुटकारा नहीं मिलता है। फिर वह देसी स्टाइल अपनाता है। इसके लिए वह एक सांप खरीद कर लाता है। फिर सांप को उस जगह पर रख देता है। जहां चूहे रहते हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि बोर्ड के सामने एक होल है, जिसमें चूहे रहते हैं।
3 thoughts on “Jugaad Video: शख्स ने चूहों को पकड़ने के लिए खतरनाक जुगाड़, तुरंत होंगे सारे चूहे आपकी कैद में, देखे Video….”
Comments are closed.