Chor Ki Mout – आज कल के इस दौर में देखा जा सकता है की क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है आए दिन चोरी खून की वारदातें सुनने को मिलते रहती हैं। लेकिन इन दिनों एक चोर की खबर इंटरनेट पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमे बताया जा रहा है की किस तरह एक चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुस रहा होता है तभी घर के दरवाजे में फसने से उसकी मौत हो जाती है। ये खबर सच में हैरान करने वाली है।
Chor Ki Mout – चोरी करने घर में घुस रहे चोर की दरवाजे में फसने से मौत
इंटरनेट में चल रही खबरों के अनुसार घटना वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के दनियालपुर में सोमवार सुबह हुई. मृतक की पहचान कर ली गई है , जो चोरी के अन्य मामलों में सक्रिय रूप से शामिल था.
Chor Ki Mout – चोरी करने घर में घुस रहे चोर की दरवाजे में फसने से मौत
पुलिस द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार पावरलूम केंद्र काम की कमी के कारण पिछले दो दिनों से बंद था. मृतक चोर ने कथित तौर पर पावर लूम सेंटर में घुसने की कोशिश की, इस बात से अनजान कि दरवाजे के ऊपर ताला लगा हुआ था. वह दरवाजे के दो बीमों के बीच फंस गया. उसका सिर अजीब तरह से पावर लूम के दरवाजे के अंदर फंसा हुआ था, जबकि उसका बाकी शरीर बाहर था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.