Chole Kulche Wale Ka Video – छोले कुलचे वाले की बड़ी घोषणा, भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाऊंगा सबको फ्री खाना,
Chole Kulche Wale Ka Video – सबको पता है कि वर्ल्ड कप 2023 अपने निष्कर्ष के मुहाने पर आ चुका है. फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेला जाएगा. इसी के साथ क्रिकेट वर्ल्ड को नया विश्व विजेता भी मिल जाएगा. अगर इंडिया ने फाइनल जीता तो ये 50 ओवर वाला उनका तीसरा वर्ल्ड कप होगा. वहीं ऑस्ट्रिलया जीत जाती है तो ये उनका छठा विश्व कप होगा. अब मैच से पहले एक छोले-कुलचे वाला वायरल हो रहा है. उसने यह घोषणा की है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कर जीत जाती है तो दिल्ली एनसीआर के लोगों को लिए अगले दिन खाना फ्री कर देगा. साथ ही उसका कहना है कि ये आइटम अनलिमिटेड होगा और कितने बंदे भी आकर खा सकते हो.
ये भी पढ़े – Apple 10th Gen iPad पर आया धमाकेदार ऑफर, धड़ाधड़ खत्म हो रहा स्टॉक,
छोले कुलचे वाले की बड़ी घोषणा
इस छोले कुलचे की दुकान का नाम कश्यप के छोले-कुलचे हैं और ये फरीदाबाद के सेक्टर-21 में अपनी दुकान चलाते हैं. दुकानदार को कश्यप जी के नाम से भी पुकारा जाता है. वे क्रिकेट के शौकीन है और टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने से काफी खुश हैं. उन्होंने अपने हाथ पर इंडिया का टैटू भी गुदवा रखा है. अब वर्ल्ड कप फाइनल में बस शनिवार का दिन रह गया है. ऐसे में फूड लवर्स के लिए कश्यप जी ने बड़ी घोषणा कर दी है. इंडिया अगर जीत जाती है तो वे अनलिमिटेड खाना वो भी फ्री में सबको खिलाने वाले हैं. उनका मानना है कि लोग देश के लिए क्या-क्या करते हैं और वे इतनी छोटी चीज नहीं कर सकते.