Apple 10th Gen iPad पर आया धमाकेदार ऑफर, धड़ाधड़ खत्म हो रहा स्टॉक,
Apple 10th Gen iPad Offer – अगर आप Apple का 10th Gen iPad खरीदना चाहते हैं लेकिन इसकी ऊंची कीमत के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इसे सिर्फ 15300 रुपये में खरीद सकते हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट ऐप्पल के 10th Gen iPad पर धांसू ऑफर लेकर आया है, जिसमें इसकी कीमत बहुत कम हो गई है.

ये भी पढ़े – UPI ID Ban – 31 दिसंबर से बंद हो जाएंगी ये गूगल पे, पेटीएम और फोनपे UPI आईडी
Apple 10th Gen iPad पर मिल रहा ये ऑफर
10.9 इंच डिस्प्ले और 64 GB स्टोरेज वाले 10th Gen iPad पर Flipkart 11% का डिस्काउंट दे रहा है. इसके बाद आईपैड की कीमत ₹39,900 हो गई है. वैसे बता दें कि इसकी एमआरपी ₹44,900 है.
इसके अलावा बैंक ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप Axis Bank क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करते हैं तो 10% का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा. Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन और Citi क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर भी 10% का डिस्काउंट मिल रहा है. कैशबैक और कूपन के जरिये भी 8% छूट का लाभ उठाया जा सकता है.

ये भी पढ़े – भाभी-ननद की जोड़ी ने मचाया धमाल, Seema Haidar का वीडियोफिर हुआ वायरल,
फ्लिपकार्ट 10th Gen iPad पर ₹24,600 का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो 10th Gen iPad की कीमत 15300 रुपये हो जाएगी. लेकिन इस बात को याद रखें कि आपके पुराने डिवाइस की कीमत एक्सचेंज ऑफर में कितनी लगाई जाएगी, यह उसके मॉडल और कंडिशन पर निर्भर करता है.
Apple 10th Gen iPad स्पेसिफिकेशन
Apple के 10th Gen iPad में 64 GB ROM है. इसमें 10.9 इंच फुल HD डिस्प्ले है. कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 12 MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. आईपैड iPadOS 16 पर चलता है और इसमें लीथियम पोलीमर बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है. इसमें A14 बायोनिक चिप है. इसके साथ न्यूरल इंजन दिया गया है.