Chief Minister Jan Seva : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत प्रथम चरण के शिविरों का आयोजन 21 सितंबर को

बैतूल -Chief Minister Jan Seva – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रथम चरण में 21 सितंबर को समूचे जिले में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के आयोजन हेतु क्लस्टर बनाकर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत सात क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत टाहली के लिए सीईओ जनपद पंचायत बैतूल श्रीमती अपूर्वा सक्सेना, खेड़ीसांवलीगढ़ के लिए नायब तहसीलदार बैतूल सुश्री सृष्टि डेहरिया, साकादेही के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्रीमती शिल्पा जैन, खंडारा के लिए तहसीलदार बैतूल प्रभात मिश्रा, सोहागपुर के लिए नायब तहसीलदार बैतूल सुश्री डॉली रायकवार, गोराखार के लिए उप पंजीयक सहकारिता व्हीके सोरते एवं ग्राम पंचायत बारव्ही के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा जितेन्द्र कुल्हारे को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत चार क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत ढोढरामऊ के लिए सीईओ जनपद पंचायत शाहपुर सुश्री फिरदौस शाह, ढुमकारैयत के लिए तहसीलदार शाहपुर श्रीमती अन्तोनिया एक्का, पाठई के लिए रेंजर शाहपुर घनश्याम सिंह पंवार एवं ग्राम पंचायत खापा के लिए रेंजर भौंरा डीपी गोस्वामी को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत चिचोली अंतर्गत चार क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत हर्रावाड़ी के लिए सीईओ जनपद पंचायत चिचोली श्री अभिषेक वर्मा, पाटाखेड़ा के लिए तहसीलदार चिचोली नरेश सिंह राजपूत, बिघवा के लिए उप संचालक कृषि श्री केपी भगत एवं ग्राम पंचायत ऊंचागोहान के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी दिलीप गुर्जर को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत पांच क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत बांसपुर के लिए सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी श्री सुरेश इंदौरकर, चिखलीमाल के लिए तहसीलदार घोड़ाडोंगरी अशोक डेहरिया, आमडोह के लिए जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक, अनकावाड़ी के लिए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास संजय जैन एवं ग्राम पंचायत छतरपुर के लिए कार्यपालन यंत्री राजीव रंजन ठाकुर को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत छ: क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत मालेगांव के लिए सीईओ जनपद पंचायत मुलताई श्री मनीष शेंडे, हेटी के लिए तहसीलदार मुलताई वैद्यनाथ वासनिक, गौला के लिए नायब तहसीलदार मुलताई श्रीमती कीर्ति प्रधान, बोथिया के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्री राजेन्द्र गजभिये, रिधोरा के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी अजित कुजूर एवं ग्राम पंचायत रिधोरा के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विपिन वामनकर को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जनपद पंचायत आमला अंतर्गत छ: क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत आंवरिया के लिए सीईओ जनपद पंचायत आमला दानिश अहमद खान, देवगांव के लिए तहसीलदार आमला सुधीर जैन, ठानी के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एनएस डेहरिया, नरेरा के लिए कार्यपालन यंत्री विनय कुमार तिवारी, तिरमहू के लिए महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ एलएन राय एवं ग्राम पंचायत कुजबा के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एके डेहरिया को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत प्रभातपट्टन अंतर्गत सात क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत पचधार के लिए सीईओ जनपद पंचायत प्रभातपट्टन अनंत चौधरी, सालबर्डी के लिए तहसीलदार प्रभातपट्टन श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा, काजली के लिए जिला खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी, सेंदूरझना के लिए नायब तहसीलदार मासोद श्री वीरेन्द्र उइके, गंगापुर के लिए जिला परियोजना समन्वयक सुबोध शर्मा, तिवरखेड़ के लिए सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी एवं ग्राम पंचायत गाडरा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत आठनेर अंतर्गत छ: क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत जावरा के लिए सीईओ जनपद पंचायत आठनेर श्री केपी राजौरिया, हिडली के लिए तहसीलदार आठनेर श्रीमती लवीना घाघरे, मांडवी के लिए उप संचालक उद्यानिकी महितपाल उइके, बोथी के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रोहित डावर, केलबेहरा के लिए उप पंजीयक दिनेश कौशले एवं ग्राम पंचायत कोयलारी के लिए प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. विजय पाटिल को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जनपद पंचायत भीमपुर अंतर्गत छ: क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत बाटलाकलां के लिए सीईओ जनपद पंचायत भीमपुर सुश्री कंचन वास्केल, मोहटा के लिए तहसीलदार भीमपुर कार्तिक मौये, कासमारखंडी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी, लक्कडज़ाम के लिए महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक आलोक यादव, कुटंगा के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी एसडी वर्मा एवं ग्राम पंचायत पलस्या के लिए जिला आयुष अधिकारी डॉ. एआर बरडे को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत भैंसदेही अंतर्गत पांच क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत झल्लार के लिए नायब तहसीलदार भैंसदेही अखिलेश कुशराम, धाबा के लिए तहसीलदार भैंसदेही नीरज कालमेघ, घुडिय़ानई के लिए सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही जितेन्द्र सिंह ठाकुर, विजयग्राम के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख एसके नागू एवं ग्राम पंचायत चोपनीखुर्द के लिए जिला मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजपूत को क्लस्टर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Comment